ब्रेकिंग
ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त नए उपराष्ट्रपति की दौड़ में थावरचंद गहलोत और ओम माथुर सबसे आगे हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से 345 सड़कें बंद, 137 की मौत फिर भारत आएंगे चीनी नागरिक! 5 साल बाद जारी होने लगा टूरिस्ट वीजा जस्टिस वर्मा मामले की सुनवाई से सीजेआई गवई ने खुद को किया अलग धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खड़गे- हमें लगता है दाल में कुछ काला है मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री हुई Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण

19 वर्षीय युवक ने फर्जी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा करोंड़ो ऐंठे, पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार, निवेशको से 3 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

मकडाई एक्सप्रेस 24 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर फर्जी कम्पनी बनाकर ट्रेडिंग द्वारा निवेशको से 2.92 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 19 वर्ष के अंकित को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।

50 से अधिक है शिकायते

पुलिस ने बताया कि विभिन्न थाने और सायबर सेल में शिकायते है कि अंकित ने फर्जी शेयर ट्रेडिंग कंपनी बनाकर लोगों को ठगा और पैसे विभिन्न फर्जी खातों में जमा करवाए। उसके खिलाफ 50 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है। वह बीकाम का छात्र है और नाबालिगों का भी उपयोग करता था। आरोपित आरोपित जेजे कैंप तिगड़ी साउथ दिल्ली का रहने वाला है वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम पर ठगी

- Install Android App -

प्रार्थी प्रोफेसर डॉ. डी. सुनील निवासी अशोका रतन पंडरी रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से 2.92 करोड़ रुपये की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी।

फर्जी खातों में डलवाए रुपए

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के संबंध में निर्देश दिया गया। जांच में उपयोग किए जा रहे बैंक खातों और मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई। दिल्ली निवासी आरोपित अंकित सिंह द्वारा पता बदल कर फर्जी कंपनी बनाकर कर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे। उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

गेंग में सब के अलग-अलग काम

आरोपितों के गैंग में सभी के काम बंटे हुए हैं। एक व्यक्ति फर्जी सिम उपलब्ध करवाता है, दूसरा मोबाइल फोन, तीसरा खाता और चौथा जिससे ठगी की जा रही उससे लगातार मैसेज में बात कर झांसे में लेना।