ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

72 घंटे बाद भी नहीं मिले नहर में डूबे युवक

एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची, मामला शिवपुर क्षेत्र के अंतर्गत नहर का

केके यदुवंशी मकड़ाई समाचार
सिवनी मालवा। तहसील की टप्पा तहसील शिवपुर थानान्तर्गत आने वाले ग्राम लीलाड़िया के टीटी नगर के पास बड़ी नहर में दो जनवरी को दो लडको के बहने से हडकंप मच गया था घटना के बाद से दोनों युवको की तलाश जारी है। परन्तु उनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। नहर में बहने वाले दो लड़कों में अजीत पिता रामचंद्र सरयाम उम्र 16 वर्ष निवासी लिम्यागांव थाना रहटगांव जिला हरदा एवं राधाकृष्ण उर्फ भूरा पिता रामदास हरिजन उम्र 35 साल निवासी ग्राम टीटी नगर थाना शिवपुर के बताए जा रहे है।

- Install Android App -

पुलिस के द्वारा विगत 2 दिनों से लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है परंतु अब तक दोनों युवकों के शव नही मिल पाए है। जिसके बाद गुरुवार को एसडीएम अनिल जैन एवं तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम एवं नायब तहसीलदार प्रमेश जैन मौके पर पहुंचे साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलवाया गया। वही शिवपुर थाने से थाना प्रभारी संजीव पवार पुलिस बल के साथ शिवपुर क्षेत्र सहित जहां नहर गई है वहाँ आगे भी तलाश कर रहे है।

आपको बता दें कि अजीत सरयाम अपने गांव के लड़के संगीत उइके के साथ रिश्तेदारी में ग्राम बांदरखो आया था लौटते समय टीटी नगर नहर के पास मोटर साइकिल की चैन उतर गई चैन सुधारकर अजीत नहर में हाथ धोने के लिए गया और वह नहर में गिर गया। वहीं पर खड़ा राधाकृष्ण उसे बचाने के लिए नहर में कूदा एवं पानी अधिक होने से दोनों नहर में डूब गए। जिनका अभी तक पता नहीं चल पाया है, तलाश की जा रही है।