ब्रेकिंग
होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी !  दिन भर रुक-रुक कर होगी बारिश, अगले 48 घंटो में हो सकती है तेज बारिश दिल्ली सरकार की SC से गुहार... 15 साल से ज्यादा पुराने वाहनों पर रोक के आदेश पर हो पुनर्विचार कुर्सी सिर पर चढ़ जाए तो न इंसाफ बचेगा, न सेवा : CJI बीआर गवई भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले जीती थी कारगिल जंग मालदीव के लोग कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर रोक लगाने से SC का इनकार जम्मू-कश्मीर : लैंड माइन ब्लास्ट में अग्निवीर शहीद

9वीं की छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, स्कूल प्रशासन को नहीं लगी भनक, लोकलाज के चलते परिजन मौन

अल्ट्रासांउड में छात्रा के साढ़े आठ माह का गर्भ निकला

सीतापुर। एक नामचीन आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 9वीं की छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया। छात्रा को पेट दर्द की शिकायत पर एक निजी इंस्टीट्यूट (अस्पताल) में अल्ट्रासांउड कराने पर उसके गर्भवती होने का पता चला। विद्यालय प्रशासन ने छात्रा के अभिभावक को सूचना दी।

- Install Android App -

छात्रा के भाई व भाभी यहां पहुंचे और उनकी सहमति से निजी अस्पताल में प्रसव कराया गया। सीतापुर के एक आवासीय विद्यालय की छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया। छात्रा गोंडा जनपद की बताई जा रही है। लोक लाज के चलते छात्रा के भाई ने किसी तरह की कार्रवाई से मना कर दिया और उसे लेकर घर चले गए।

कमलापुर थाना इलाके में एक नामचीन आवासीय विद्यालय संचालित है। इसमें कक्षा छह से विद्यार्थियों का प्रवेश लिया जाता है। प्रदेश के कई जनपदों के छात्र-छात्राएं यहां अध्ययनरत हैं। इस नामचीन आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं की एक छात्रा (14 वर्ष) के बच्ची को जन्म देने की खबर से हर कोई अवाक है। बताया जाता है कि छात्रा ने एक फरवरी को विद्यालय में पेट दर्द की शिकायत की थी। विद्यालय से छात्रा के अभिभावक को खबर दी गई। दो फरवरी की सुबह छात्रा के भाई व भाभी यहां पहुंचे और उसे हिंद अस्पताल ले गए।

अल्ट्रासांउड में छात्रा के साढ़े आठ माह का गर्भ निकला। देर रात छात्रा का सामान्य प्रसव कराया गया। अटरिया के करीब स्थित हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस के सीएमएस डॉ. रवि सिन्हा बताते हैं कि रात एक बजे छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद तीन फरवरी को छात्रा का भाई अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कराकर घर लेकर चला गया। वहीं, आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रा को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर अभिभावक को बुलाकर उनके साथ छात्रा को भेज दिया गया था।