ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप PM Kisan Yojana List: लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, वरना अटक सकते हैं 2000 रुपये! भोपाल में जल्द तैयार होगा विश्वस्तरीय खेलों का नया मंच:  मंत्री श्री सारंग ने किया निर्माणाधीन अंतर...

Harda news: भाजपा युवा नेता जो लाखो के है आसामी फिर भी स्वयं के वह परिवार के सदस्यो के चलते है फर्जी जॉब कार्ड, निष्पक्ष जांच हुई तो लाखो की निकल सकती है रिकवरी

मकड़ाई समाचार सिराली। सिराली क्षेत्र में भाजपा के तथाकथित नेता व उनके परिवार के लोगो के जॉब कार्ड बने हुए है। इतना ही नही यह ऐसे बड़े युवा नेताओ व विधायक संजय शाह के करीबी है। जो लाखो के आसामी है। इनके घर खेत मे पांच से दस मजदूर प्रतिदिन काम करते है। लेकिन पेसो की हवस ओर सत्ता पक्ष के संरक्षण में यह लोग सरकार को चुना लगाकर पंचायत के सरपंच सचिव की मिलीभगत से मनरेगा में मजदूरी कर रहे है। यह हम नही उनकी पंचायत के पोर्टल पर दर्ज रिकार्ड खुद ब्या कर रहा है। यह नेता है यशवंत पटेल उर्फ सोनू पटेल निवासी रामपुरा विक्रमपुर जिनके पास लाखो की संपत्ति फ़ॉर व्हीलर वाहन ट्रेक्टर व बैंक बैलेंस केसीसी सब कुछ बने हुये है। लेकिन उसके बाद भी मनरेगा में इन्होंने काम किया। सड़को का काम किया तालाब गहरीकरण में काम किया। और भी बहुत कुछ लेकिन कहि न कही यह गरीबो के हक पर डाका है। ग्राम पंचायत द्वारा अधिकतर मशीनों से काम करवाकर बड़े जमीदारो के जॉबकार्ड लगाकर फर्जी तरीके से शासन की राशि का आहरण किया जा रहा है। जिससे पार्टी की छबि भी धूमिल हो रही है। क्योंकि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा के नेता सत्ता पक्ष का दुरुपयोग कर पैसे कमाने के लिये नियम कानून को ताक में रखकर सबकुछ करवा सकते है। यह नेता बैनरों पोस्टरों में विधायक के करीबी दिखाने के लिये उनके जन्मदिन पर बड़ी बड़ी फ़ोटो लगवाकर अपने आप को करीबी दिखाते है। फिर अधिकारियों पर दबाब बनाकर इस प्रकार अमानत में खयानत करते है। ऐसे ही भाजपा का एक ओर विधायक का करीबी नेता जो अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहता है। जिनका नाम दीपक गौर निवासी पिपल्या ख़ुदीया है। यह पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता है। वह सिराली में कुछ समय पहले एक कियोस्क सेंटर चलाते थे। इसके अलावा इनके पास भी खेती किसानी है। संपन्न परिवार है लेकिन उसके बाद भी यह यह हर एक रोल बखूबी निभाते है। इनके स्वयं के वह परिवार के फर्जी जॉबकार्ड खूब चले वह भी एक दो पंचायत नही पिपल्या खुदिया वह आसपास की पंचायतों में भी इन्होंने मनरेगा में मजदूरी की ग्रेबल मार्ग तालाब गहरीकरण एवं पौधा रक्षक बनकर जादूगर की तर्ज पर काम करते रहे शासन की राशि फर्जी तरीके से निकालते समय कहि ऐसे अवसर भी है। जिसमे इन्होंने भाजपा की बैठकों व विधायक जी के जन्मदिन पर यह दिनभर उनके साथ रहे लेकिन मनरेगा में हाजरी इनकी चलती रही। भाजपा के जिम्मेदार जिले के जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा व मोर्चा जिलाध्यक्ष को इस ओर ध्यान देना चाहिये कि जिससे पार्टी की छबि धूमिल न हो अब देखना है कि रीति नीति इमानदारी की  शिक्षा देने वाली भाजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष जी इस मामले को लेकर क्या कार्यवाही करते है और संबधित जनपद के जिम्मेदार क्या एक्शन लेते है। वही जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग से उम्मीद है ऐसे फर्जी जॉबकार्डधारीयो की जांच करवाकर कार्यवाही करेगे।

- Install Android App -

वही खिरकिया विकासखण्ड में कही ऐसे फर्जी बेंडर है। जिन्होंने पंचायतों को लाखों की सामग्री ईंट गिट्टी सीमेंट सरिया दिया। उनकी कहि भी दुकान नही लेकिन फर्जी दुकान मालिक बनकर कहि ग्राम पंचायतों में लाखों का माल दिया है। इसकी भी जांच होना चाहिये।

नोट :अगले अंक में भाजपा के किस किस कार्यक्रम ने यह नेता शामिल थे और उस दिन विकासखण्ड की किस पंचायत में इनके फर्जी जॉबकार्ड चल रहे थे। बड़ा खुलासा फ़ोटो वीडियो सहित