सुनील पटल्या बेड़िया। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण केंद्र बेड़िया के कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम बिर्ला को शाल श्रीफल से सम्मानित कर शुक्रवार को विदाई दी गई। विद्युत मंडल के कनिष्ठ यंत्री जय परमानंदानी ने बताया कि शुभम बिर्ला पिछले सात वर्ष से कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर अस्थाई रूप से कार्यरत था। जिनका स्वभाव बहुत ही सरल था। विभागीय ऑफिस में कार्य से परिपूर्ण था। जिनको विद्युत मंडल बेड़िया के स्टॉप द्वारा फूल माला के साथ मिठाई खिलाकर शाल श्रीफल से सम्मानित कर विदाई दी गई। शुभम बिर्ला ने कहा कि आगे स्वयं का बिजनेस करने के कारण ऑपरेटर का पद छोड़ रहा हु। विद्युत मण्डल बेड़िया का जो स्नेह मिला उसके लिए पूरे स्टॉप का आभारी रहूंगा। इस दौरान भूपेन्द्रसिंह चौहान, संतोष जायसवाल, सचिन राहुल, जहूरनूर मोहम्मद, सचिन वर्मा, राजू एकड़िया, संजय वर्मा, अजय चौहान सहित स्टॉप उपस्थित था।
ब्रेकिंग