ब्रेकिंग
बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई...

पति पत्नी के लिए खरीद रहा था चूड़ियां तभी नवविवाहिता पत्नी प्रेमी संग हो गई फरार,

शादी के महज 8 दिन बाद ही पति को छोड़ पत्नी सरेआम प्रेमी के साथ फरार

बिहार।  समाज में आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जो न केवल हमें हैरान करती हैं, बल्कि हमें सोचने को भी मजबूर करती हैं. मुंगेर से इसी तरह की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसमें शादी के महज 8 दिन बाद ही पति को छोड़ पत्नी सरेआम प्रेमी के साथ फरार हो गई. हालांकि, इसमें प्रेमी ने पूरा ड्रामा रचा और यह दिखाया कि पिस्टल दिखाकर वह अपनी प्रेमिका को भगा ले गया.

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र किराना पट्‌टी निवासी स्व.रामविलास गुप्ता के पुत्र विवेक पोद्दार का विवाह 14 जून को नया रामनगर थानान्तर्गत नौवागढ़ी निवासी रामविलास पोद्दार की पुत्री मोनी कुमारी के साथ हुआ था. 18 जून को लड़की विदा होकर मायका गई थी. 21 जून को पत्नी को विदा कर विवेक बेकापुर अपने घर लाया था. 22 जून की शाम मोनी चूड़ी खरीदने की बात कह कर पति विवेक के साथ निकली मगर बीच रास्ते में ही प्रेमी संग फरार हो गई।.

- Install Android App -

पति विवेक ने बताया कि गुलजारपोखर स्थित अंजली चूड़ी भंडार के समीप पत्नी के लिए चूड़ी खरीद रहा था. इसी दौरान चार पहिया वाहन पर सवार उसकी पत्नी अपनी प्रेमी के साथ वहीं से फरार हो गई. वह अपने साथ दहेज में मिले जेवरात व अपना सारा सर्टिफिकेट भी ले गई. देर शाम को विवेक की मां कंचन देवी ने कोतवाली थाना में पतोहू के अपहरण का केस दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस लड़की की खोजबीन में जुट गई.

गुरुवार को नया रामनगर थाना की पुलिस ने कंतपुर से मोनी कुमारी को प्रेमी दिव्यांशु कुमार के साथ उसके घर से बरामद करते हुए कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया. कोतवाली थाना में दिव्यांशु ने बताया कि वह प्राइवेट कार चलाता है और वे दोनों पिछले छह सालों से एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक दूसरे के साथ ही रहना चाहते हैं.

प्रेमी-प्रेमिका को बरामद करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि बरामद लड़की का मेडिकल चेकअप करवाने के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा. वहीं, पुलिस प्रेमी दिव्यांशु कुमार को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।.