ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख

कार खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें सवार 5 लगों की मौत हो गई

- Install Android App -

Rajasthan : जोधपुर संभाग के जालौर और पाली में अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत के समाचार हैं। पहली घटना जालौर जिले के आहोर के नेशनल हाईवे 325 पर हुई जहां एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी जिसमें सवार 5 लगों की मौत हो गई। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है। वहीं मंगलवार सवेरे पाली से होकर गुजरने वाले सुमेरपुर नेशनल हाइवे पर भी हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत के समाचार हैं जिनकी शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास जारी है।

जानकारी अनुसार बीती रात जालौर जिले में हाइवे 325 पर खड़े एक ट्रेलर में कार जा घुसी। कार में पांच लोग सवार थे, आधा घंटे के अंदर अंदर सभी ने दम तोड़ दिया। इस हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात ही जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जालौर पुलिस ने बताया कि जालौर के आहोर -तख्तगढ़ नेशनल हाइवे पर आहोर के सेदरिया प्याउु के नजदीक यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि ग्रेनाइट की ब्लॉक से भरे हुए ट्रेलर का टायर फटने के कारण चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा किया था।उसका टायर बदलने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन इस दौरान बारह बजे के बाद चरली गांव की ओर से आ रही एक कार इस ट्रेलर में जा घुसी। कार की गति इतनी तेजी थी कि उसकी छत उड गई। उसमें बैठै पांच युवकों के सिर चकनाचूर हो गए। पांच में से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दो अन्य की अस्पताल में जान चली गई। पुलिस ने बताया कि सभी के शवों को आहोर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। हादसे के शिकार सभी आहोर के चरली निवासी, रामाराम प्रजापत, कमलेश प्रजापत, छगनलाल प्रजापत, दिनेश कुमार प्रजापत, मोनाराम सरगरा है। मृतकों के परिवारों तक सूचनाएं भेजी गई तो कोहराम मच गया। इधर इस हादसे की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक संतप्त परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है।