मकड़ाई समाचार रायपुर। आजाद चौक थाना क्षेत्र से महज कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर लंबे समय से हुक्का बार संचालित हो रहा था। संचालक राधेकृष्ण मंदिर के पास किराए का मकान लेकर हुक्का बार संचालित कर रहा था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। आजाद चौक पुलिस को शिकायत मिली थी कि रिहायसी क्षेत्र में हुक्काबार संचालित हो रहा है। मंगलवार की शाम पुलिस ने छापा मारकार कार्रवाई की। इस दौरान अभिषेक होतवानी और देव धनवानी को पकड़ा है। संचालक पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
जानकारी के अनुसार मुकेश गुप्ता किराए के मकान में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। स्कूल और कालेज के छात्र-छात्राओं का आना-जाना लगा रहता है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में हुक्का पाट और अन्य सामग्री बरामद की। कार्रवाई के दौरान पुलिस को हुक्का पाट चार नग, सिगडी चार नग, कोल बाक्स 11 नग, चिमनी 28 नग, छन्नाी चार नग, चिमटा चार नग, चिलम पाइप पांच नग, स्टील कटोरी 11 नग, फाइल पेपर तीन, फ्लेवर वाईट रोज एक डिब्बा, फ्लेवर पांच पान, दो डिब्बाए फ्लेवर और नोजल 35 नग मिला जब्त किया है।