मकड़ाई समाचार भोपाल। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट के माध्यम से किसान भाइयों को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विपणन वlर्ष 2023-24 के लिए गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 25 मार्च 2023 से प्रारंभ हो जाएगी। किसानों का एक-एक दाना सरकार खरीदेगी। किसान भाई अपनी फसल के विक्रय के लिए स्वयं ही सुविधा अनुसार स्लॉट बुक कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि चने का उपार्जन मध्य प्रदेश के सभी जिलों में, मसूर का उपार्जन 37 जिलों में और सरसों का उपार्जन 40 जिलों में जहा उत्पादन होता है खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना सरसों एवं मसूर का उपार्जन 31 मई 2023 तक किया जाएगा।