ब्रेकिंग
पीएम मोदी ने किसानों को दी 20वीं किस्त की सौगात, कहा- बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा हुआ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर बिहार में 65 लाख मतदाता बाहर, पंजीकृत की संख्या घटकर 7.24 करोड़ हुई ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी

MP Crime News -फांसी लगाने से पहले युवक बोला-एक लड़की ने सब बर्बाद कर दिया

     फांसी लगाने से पहले युवक ने युवती से वीडियो काल पर बात की थी

मकड़ाई समाचार जबलपुर| जंगल में फांसी लगाने वाले युवक का वीडियो और सुसाइड नोट पुलिस को मिल गया है। इस वीडियो में मृतक युवक ने फांसी लगाने से पहले एक महिला मित्र के बारे में बताया। उसने वीडियो और सुसाइड नोट में महिला मित्र को दोषी ठहराया है।वीडियो में युवक बता रहा है कि महिला मित्र आने से पहले उसकी जिंदगी हसीन थी, फिर अचानक उस लड़की के आ जाने से सब बर्बाद हो गया। इतना ही नहीं युवक ने सुसाइड नोट में उस लड़की का नाम लिखकर उसे सजा देने की भी मांग की। युवक ने सुसाइड नोट में यह तक लिख दिया कि उसने प्यार में फंसाकर लाखों रुपए लूट लिए।

- Install Android App -

पेड़ पर लटका मिला शव 

नीमखेड़ा निवासी आशीष अहिरवार (26) ने 16 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। टीएफआरआइ के जंगल में रात 12.15 बजे एक पेड़ में फांसी पर लटका उसका शव मिला था। पुलिस चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा ने बताया कि घटना की 16 मार्च की रात आशीष के पिता उत्तम अहिरवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस स्वजन के साथ आशीष की तलाश में जुटी थी।  पुलिस व स्वजन टीएफआरआइ के जंगल में पहुंचे। जहां खेल मैदान के बगल उसकी मोटरसाइकिल मिली थी। कुछ दूरी पर ही खेल मैदान के बाउंड्रीवाल लगे पेड़ पर उसका शव लटका हुआ था। पोस्टमार्टम उपरांत पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया था। पुलिस ने मौके से आशीष का मोबाइल जब्त किया था।

 

16 मार्च शाम छह बजे की थी बात
पुलिस की जांच में सामने आया कि 16 मार्च को शाम करीब छह बजे आशीष ने रांझी निवासी युवती से वीडियो काल पर बात की थी। दोनों के बीच उस दौरान कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आशीष ने स्वयं के वीडियो बनाए और आत्महत्या का निर्णय ले लिया।
वीडियो के कुछ अंश-   कितनी हसीन थी जिंदगी मेरी। हंसता-मुस्कराता अपना काम कर रहा था। फिर अचानक एक लड़की आई सब बर्बाद कर दिया उसने, सब। मैंने गलती क्या कर दी उसने एक बार भी माफ नहीं किया। मेरी मौत की जिम्मेदार… है, जो रांझी में रहती है। वही मेरी मौत के लिए जिम्मेदार है। मैंने तो अंदर तक दर्द बर्दाश्त किया है। टूटना किसे कहते हैं मैं ही जानता हूं। दुनिया वाले हंसी उड़ाते हैं कि तुम एक लड़की के चक्कर में ऐसा कर रहे हो, लेकिन लड़की कितना तोड़ देती है एक लड़के को यह कोई नहीं जानता। जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है। …. तुमने मेरे साथ बहुत गलत किया…।