ब्रेकिंग
बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई...

पांचवी,आठवी फेल वि़द्यार्थी नही करा सकते रिचेंकिंग ,, सिर्फ कापी देख पायेगे

 मकड़ाई समाचार भोपाल | बरसों बाद पांचवीं-आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा से लेकर मूल्यांकन कार्य और परिणाम से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। केंद्र ने इस बार रिजल्ट के बाद होने वाली पुनर्मूल्यांकन की व्यवस्था नहीं रखी है। ऐसे में उन विद्यार्थियों के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती है, जो एक या दो नंबर से किसी विषय में रुक सकते हैं। वैसे केंद्र ने छात्र-छात्राओं के सामने अपनी उत्तरपुस्तिका देने की सुविधा रखी है। मगर इसके लिए प्रक्रिया थोड़ी जटिल है। फिलहाल केंद्र कुछ नियमों में संशोधन करने का विचार कर रहा है।

शनिवार से पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है, जो 3 अप्रैल तक चलेगी। एक दशक से अधिक वर्षों बाद बोर्ड परीक्षा रखी गई है। प्रदेशभर में 24 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। अकेले इंदौर जिले में 97 हजार विद्यार्थी हैं। हड़बड़ी में करवाई जा रही बोर्ड परीक्षा में व्यवस्थाएं बेपटरी हो चुकी हैं। परीक्षा के प्रवेश पत्र में ढेरों गलतियां सामने आई। इसके बाद परीक्षा केंद्रों के आवंटन में गड़बड़ी हुई।

10 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य

- Install Android App -

सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए ऐसे परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जो पांच से सात किमी दूर हैं। यहां पहुंचने में विद्यार्थियों को काफी दिक्कतें हो रही है। कुछ स्कूलों ने विद्यार्थियों के लिए बस सेवा रखी है। इन सबके बीच केंद्र ने परीक्षा के बाद तुरंत मूल्यांकन शुरू करने पर जोर दिया है। 10 अप्रैल से विद्यार्थियों की कापी जांचने का काम शुरू होगा, जो 20 दिन में पूरा किया जाना है। मई में रिजल्ट जारी होगा।

कापियां देखने के लिए देना होगा आवेदन

अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के सामने पुनर्मूल्यांकन करवाने का प्रविधान नहीं रखा है, लेकिन पारदर्शिता के लिए परीक्षार्थियों को यह सुविधा दी है कि अगर वे चाहे तो उत्तरपुस्तिका का अवलोकन कर सकेंगे। यह व्यवस्था परीक्षा परिणाम आने के एक महीने के भीतर विद्यार्थियों को करना होगी। इसके लिए मूल्यांकन केंद्र प्रभारी को आवेदन करना होगा। उसके आधार पर परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका देखने के लिए समय और तारीख मिलेगी।