ब्रेकिंग
पीएम मोदी ने किसानों को दी 20वीं किस्त की सौगात, कहा- बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा हुआ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर बिहार में 65 लाख मतदाता बाहर, पंजीकृत की संख्या घटकर 7.24 करोड़ हुई ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी

Big News ; मेरा बिल मेरा अधिकार (Mera Bill, Mera Adhikar) योजना के तहत जीत सकते हैं, 1 करोड़ का इनाम,जानिए कैसे कौन बिल देने होंगे

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली।  मेरा बिल मेरा अधिकार वित्त मंत्रालय के मुताबिक, हर महीने लोगों को जीएसटी के बिल अपलोड करने होंगे। बिल जमा करने वाले लोगों में से 800 लोगों को दस हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। जागरुक ग्राहकों के लिए 1 करोड़ रुपए का इनाम जीतने का मौका।मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप डाउनलोड करना होगा। 200 रुपए से ज्यादा मूल्य की जीएसटी टैक्स इनवॉयस अपलोड करें। भारत सरकार रिटेल और होलसेल व्यापारियों के बीच जीएसटी बिल को प्रमोट करने के लिए नई योजना लेकर आई है। इस स्कीम का नाम ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ है। इस योजना के तहत हर तिमाही में 1 करोड़ रुपए के दो बंपर पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा दस हजार और दस लाख रुपए के इनाम भी दिए जाएंगे। 1 सितंबर से इस स्कीम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

- Install Android App -

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, हर महीने लोगों को जीएसटी के बिल अपलोड करने होंगे। बिल जमा करने वाले लोगों में से 800 लोगों को दस हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इनमें से 10 को दस लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, दो लोगों को एक करोड़ रुपये मिलेंगे।

ऐसे अपलोड करने होंगे जीएसटी बिल

स्टेप 1- सबसे पहले मेरा बिल मेरा अधिकार एप को डाउनलोड करना होगा।

स्टेप 2- अगर एप को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो https://web.merabill.gst.gov.in/login पर जाना होगा।

स्टेप 3- यहां कम से कम 200 रुपए के जीएसटी बिल को अपलोड करना होगा। वहीं, एक यूजर हर महीने अधिकतम 25 बिल अपलोड कर सकता है।