ब्रेकिंग
हरदा: गेहूँ उपार्जन के लिये किसान अब 9 अप्रैल तक करा सकते हैं पंजीयन हरदा: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात कर करेंगे शोक संवेदना व्यक्त 12 घंटो की बहस के बाद वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोक सभा मे पारित: एनडीए ने वक़्फ बिल संशोधन विधेयक को ... रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु...

Aadhaar Card Update : आधार कार्डधारक दिमाग में बिठा ले ये जरुरी बात, कई सारे कामों में आ सकती है रुकावट, जानें

Aadhaar Card Update : आज के समय आधार कार्ड इतना जरुरी हो गया है कि इसके बिना आपके लिए किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ उठाना थोड़ा मुश्किल होगा। इसके साथ में किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं या फिर मोबाइल सिम खरीदने जा रहे हैं तो भी आपको आधार कार्ड की जरुरत होगी।

Aadhaar Card Update

वहीं अगर आपने अपना आधार 10 साल पहले बनवाया था तो इस खबर को अच्छे से पढ़ें। क्यों कि आधार कार्ड के पुराने होने से उसमें दी गई जानकारी भी पुरानी हो चुकी होगी। इसके लिए आपको अपडेट करना होगा। अगर सही समय पर अपडेट नहीं कराया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। इसके साथ में आधार कार्ड को रद्द किया जा सकता है।

वहीं आधार अपडेट कराने के लिए आधार केंद्र से लोगों के नंबर पर मैसेज भी सेंड किया जा रहा है। किसी भी आधार सेंटर में जाकर बायोमेट्रिक या दस्तावेजों दोनों में से किसी भी प्रकार से आधार को अपडेट करा सकते हैं। बता दें अपने आधार को खुद से भी मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर आधार सेंटर में जाकर इसको अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए 50 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं पता, फोटो और नाम आदि के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

- Install Android App -

ऑनलाइन भी काम करती है ये सुविधा

आपको बता दें UAIDI पोर्टल के द्वारा ये सर्विस फ्री में अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर से अपने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन ही आधार को अपडेट कर सकते हैं। इस पोर्टल के द्वारा ये सर्विस मुफ्त में दी जा रही है। वहीं अपडेट करने के लिए इस पोर्टल पर लॉगइन करना होगा।

जिसमें जेंडर, पता और दूसरी काफी सारी जानकारियों को दर्ज करना होगा। इसके बाद अपडेट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर क्लिक करें। स्कैन की हुई कॉपी को डाउनलोड कर पूरी डिटेल को भरें। इसके बाद सबमिट वाली बटन पर क्लिक करें।

इस तारीख तक करा ले ये काम

आपको बता दें जिन लोगों ने 10 साल पहले अपना आधार कार्ड बनवाया था वह 14 सितंबर तक आधार को अपडेट करा लें। इसके लिए मोबाइल पर मैसेज भी भेजा जा रहा है। जिन लोगों को आधार अपडेट नहीं होगा। उनके आधार कार्ड को डीएक्टीवेट कर दिया जाएगा।