ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

राज्यपाल भवन समक्ष आप नेता आनंद जाट देंगे अनिश्चितकालीन धरना, सरकार को दिया 3 दिन का दिया समय !

राज्यपाल भवन समक्ष आप नेता देंगे अनिश्चितकालीन धरना !
पुलिस आरक्षकों/जेल कर्मियों/वन कर्मियोंका वेतनमान बढ़ाने हेतु3 दिन का दिया समय

- Install Android App -

हरदा। पुलिस आरक्षकों/जेल कर्मियों/वन कर्मियों का वेतनमान बढ़ाने के लिए आप नेता आनंद जाट ने अब मोर्चा खोल लिया है। अकसर अपनी विवादित पोस्ट बयान वाजी चाहे वो भाजपा के दिग्गज नेता मंत्री हो या कांग्रेस पार्टी का या फिर कोई भ्रष्ट अधिकारी खुलकर बोलना आवाज उठाना सोशल मीडिया पर शेयर करना आंनद जाट की दिनचर्या बन गया। अब आप नेता ने सरकार के सामने इन देश हित में जनसेवा करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के वेतन मान बढ़ाने  हेतु 3 दिन का दिया समय दिया है। मांग पूरी नही की तो वो राज्यपाल भवन समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देगे !

क्या लिखा है पत्र में

प्रति,

महामहिम श्रीमान राज्यपाल महोदय राज्यपाल मध्य प्रदेश ( राजभवन, भोपाल)

विषय :राज्य के पुलिस आरक्षकों जेल कर्मियों एवं वन कर्मियों का वेतनमान बढ़ाने बाबत।

महोदयजी,
विनम्र अनुरोध है कि मैं समाजसेवी एवं शिक्षक आनंद जाट पिता दीपचंद जाट निवासी जिला हरदा (मध्य प्रदेश)। मैं आपको मध्य प्रदेश के पुलिस कर्मियों की वास्तविकता बताना चाहता हूं कि हमारे प्रदेश में पुलिस आरक्षकों जेल कर्मियों और वन कर्मियों को उचित वेतनमान नहीं मिलता है। जिस वजह से वर्तमान में बढ़ी हुई महंगाई में गुजारा करना उनके लिए दूभर हो रहा है। उन्हें आवास भत्ता भी नाममात्र का दिया जा रहा है। जिसमें वे एक झोपड़ी भी किराए से नहीं ले सकते हैं। अपने बच्चों की उचित शिक्षा के लिए भी प्रबंध नहीं कर पा रहे हैं। जबकि ये पुलिस कर्मी सबसे ज्यादा मेहनत और रिस्क में काम करते हैं। सबसे ज्यादा मौसम की मार भी वे ही झेलते हैं। अनेक कर्मी तो कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं। साप्ताहिक अवकाश के भी वादे आपकी सरकार द्वारा किए गए थे लेकिन वह भी आपके द्वारा लागू नहीं किया गया। ऐसे में उचित नैतिकता के साथ एवं संतुलित मन के साथ कार्य कर पाना इन कर्मियों लिए संभव नहीं हो पा रहा है। बेहद तनावपूर्ण स्थिति है। इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है शीघ्र ही उनका वेतनमान बढ़ाया जाए और उन्हें कम से कम 2800 ग्रेड पे दिया जाए। इसके लिए मैं आपसे यह अपेक्षा करता हूं कि 3 दिवस के भीतर यह नेक निर्णय आप और आपकी मंत्री परिषद करेगी। ऐसा ना होने की स्थिति में अनिश्चितकाल के लिए मुझे मेरे साथियों के साथ धरने पर बैठना पड़ेगा।

अतः 3 दिवस के भीतर पुलिस कर्मियों जेल कर्मियों और वनकर्मियों का वेतनमान 2800 ग्रेड पे करने का कष्ट करें। आशा और अनुरोध के साथ सादर
निवेदक

आनंद जाट
जिला हरदा 9301405215