ब्रेकिंग
ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी ब्रिटेन में मेड इन इंडिया ज्वेलरी बिकेगी रेलवे की 11,169 करोड़ की चार मल्टीट्रैकिंग योजनाओं को मंजूरी ग्वालियर शहर में पुलिस को बुलाने के लिए बदलेगा नंबर

Big News : शौच के लिए गई 10 वर्षीय नाबालिक से गैंगरेप, थाने में नही लिखी रिपोर्ट, एसपी से लगाई गुहार

कोतवाली इलाके में दस साल की बच्ची से चार युवकों ने किया रेप –
जौनपुर : राजस्थान राज्य के बदलापुर कोतवाली इलाके में दस साल की बच्ची से चार युवकों ने रेप किया। बालिका घर से लगभग चार सौ मीटर दूर ईंट भट्ठे के पास खून से लथपथ मिली। परिजन उसे थाने ले गए लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। पुलिस ने डांटकर भगा दिया।

दो दिन तक परिजन इधर उधर भटकते रहे। मंगलवार को परिजन एसपी से मिले और घटना की जानकारी दी। इसके बाद चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सका।

- Install Android App -

परिजनों के अनुसार रविवार कि रात लगभग साढ़े आठ बजे बच्ची घर से सौ मीटर दूर शौच के लिए निकली थी। जहां पहले से घात लगाकर खड़े तीन युवकों ने मुंह दबाकर कुछ दूर ले गए। वहां अमृतलाल नामक युवक ने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर पकड़ लिया। अन्य तीन युवकों ने उसके साथ दुराचार किया। दरिंदगी से बच्ची लहूलुहान हो गई। गंभीर हालत में उसे छोड़कर सभी युवक भाग निकले।

काफी देर बाद भी बच्ची नहीं लौटी तो परिजनों खोजने के लिए निकले। बच्ची को ईट भट्टे के पास बेहोशी की हालत में देखा तो हड़कंप मच गया। उसे उठाकर घर लाए। किसी तरह होश आया तो बच्ची ने आपबीती बताई। बच्ची को लेकर परिजन थाने पहुंचे लेकिन वहां से भगा दिया गया। दो दिनों तक थाने का चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।