हरदा : 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के पहले ही शिकवे शिकायत की खबरों का दौर शुरू हो गया है।
आज हरदा विधानसभा के कोलीपुरा निवासी निर्दलीय उम्मीदवार मोहन जाट ने जान से मारने की धमकी को लेकर एसपी को शिकायत कर जांच व सुरक्षा की मांग की है। मोहन जाट ने बताया कि मेरे साथ कुछ अप्रिय होने पर धमकीकर्ता और पुलिस विभाग जिम्मेदार होगा।
इधर, इन आरोपों को सिरे से खारिज़ करते हुए गोविंद जाट ने मोबाइल पर कहा कि शिकायकर्ता ने खुद धोखाधड़ी की है। एक प्लाट का केस न्यायालय में चल रहा था। उसको बेच दिया। यह पूर्व में कई बार झूठी शिकायत कर चुका है। पूर्वाग्रह से ग्रस्त लगाए आरोप झूठे हैं। किसी भी प्रकार की कोई धमकी नही दी गई।
क्या कहा शिकायत में –
मोहन जाट ने शिकायत में बताया कि मुझे गोविंद जाट अतरसमा ने कहा कि चुनाव में खड़ा मत होना और फार्म उठा लेना। वरना हमसे बुरा कोई न होगा।
मोहन ने बताया कि आज जब सुबह वो घूम रहा था तब 4-5 लोग मेरे पास आकर रुके और जान से मारने की धमकी देकर गए।
मालूम हो, 17 नवम्बर को होने वाले चुनाव में भाजपा से कॄषिमंत्री कमल पटेल व कांग्रेस से आरके दोगने मुख्य उम्मीदवार हैं।
कुछ अनसुलझे सवाल –
शिकायतकर्ता को गोविंद जाट ने धमकी कब दी, किसके समक्ष दी, किस माध्यम से दी ? इन बिंदुओं का शिकायतकर्ता ने शिकायत में उल्लेख नहीं किया। वहीं, शिकायतकर्ता सुबह किस जगह पर घूम रहे थे, 4-5 व्यक्ति की कौनसी गाड़ी से आये, गाड़ी का नम्बर क्या था, इन लोगों ने सुबह 6 बजे धमकी दी तो आसपास कौन था, ऐसे कई बिंदु हैं जो शिकायती आवेदन में उल्लेखित नहीं हैं।
इनका कहना है –
मोहन जाट ने खुद धोखाधड़ी की है। एक प्लाट का केस न्यायालय में चल रहा था। उसको बेच दिया। यह पूर्व में कई बार झूठी शिकायत कर चुका है। आरोप झूठे हैं। किसी भी प्रकार की कोई धमकी नही दी गई।
गोविंद जाट, अतरसमा