ब्रेकिंग
बनासकांठा ब्लास्ट : दुर्घटना में हरदा जिले के 8 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 लापता, कल मृतकों के परिजनो स... हरदा भाजपा मदाधिकारियों  की आगामी कार्यक्रमों को लेकर  कमल कुंज कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न !  आखिर कौन लोग थे जो नहीं चाहते थे डिप्टी सीएम हरदा आएं! कौन थे वे लोग जिन्होंने उप मुख्यमंत्री  राजेन... गुजरात: बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट:  हादसे मे हरदा देवास जिले के 21 मजदूर मृत, 3 घायल तथा 2 ला... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर व्यक्त की शोक संवेदना एवम मृतकों के परिजनों क... हंडिया: पीएम श्री स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव हुआ बच्चों का स्वागत और पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया ग... गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल 

Big News: मासूम के साथ हैवान ने की हैवानियत, ढाई साल की बच्ची से रेप फिर ईंट से कुचलकर हत्या का प्रयास

महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक दरिंदे ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। बुलढाणा में एक ढाई साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद ईंट से कुचलकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया।

इस मामले में पुलिस ने 17 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है. घायल बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की वारादत हुई. इसके बाद बच्ची के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या का प्रयास भी किया गया. इसके बाद पीड़ित बच्ची को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को अंजाम 17 साल के एक नाबालिग लड़के दिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना 23 नवंबर दोपहर 3 बजे के आसपास बताई जा रही है. गांव में रहने वाला 17 साल का नाबालिग लड़ा बच्ची को चॉक्लेट का लालच देकर एक जर्जर मकान में गया. जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद ईंट मारकर बच्ची की हत्या करने की भी कोशिश की गई. बच्ची बेहोश हो गई और वो उसे मृतक समझकर वहां से चला गया |

ढाई साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या का प्रयास –

- Install Android App -

बच्ची जब काफी देर तक नजर नहीं आई तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया. इस दौरान जब वो गांव में बने जर्जर मकान के पास से गुजरे तो उन्हें कुछ रोने की आवाज सुनाई दी. उन्होंने उस मकान की कुंडी खोलकर देखा तो बच्ची घायल अवस्था में लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी थी. तुरंत ही उसे उठाकर जिला अस्पताल ले गए. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अकोला के सिविल अस्पताल रेफर किया गया |

पुलिस ने 17 साल के आरोपी लड़के को किया गिरफ्तार किया –

इस मामले पर एसपी सुनील कडसने का कहना है कि ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या करने के प्रयास में गांव के ही एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है. आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया और इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबर स्त्रोत्र @आज तक