मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : निशातपुरा थाना क्षेत्र में रात के समय अपने घर के सामने खेल दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 वर्ष की बालिका पड़ोस मे रहने वाले युवक ने आईसक्रीम देने के बहाने बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा इतने बालिका की मां उसे ढूंढते आई तो उसे छोड़ा घर जाकर बालिका ने मां को बताया कि उसे बेडटच किया हैतो मां ने थाने में जाकर युवक के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने साउथ इंडियन युवक को गिरफतार कर लिया है। निशातपुरा मे एकअपार्टमेंट में रहने वाली बालिका सोमवार रात करीब 11 बजे अपने फ्लैट के सामने खेल रही थी। ऊपरी फ्लैट के कृष्णन ने बालिका को आइसक्रीम खाने का बोला और गोद में उठाकर अपने फ्लैट के सामने ले गया और बालिका के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दी। उसी वक्त बालिका को ढूंढते हुए उसकी मां वहां पहुंची और उसने बच्ची को छोड़ दिया।डरी हुई बालिका ने घर पहुंचकर जब मां को पड़ोसी द्वारा बैड टच करने के बारे में बताया। मंगलवार को महिला ने बच्ची के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केरल निवासी 34 वर्षीय कृष्णन को छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित एक होटल में कुक का काम करता है।
ब्रेकिंग