ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

झाबुआ : निर्धारित मापदंड में डीजे बजाने दहेज प्रथा रोकथाम के लिए राणापुर थाना परिसर में बैठक का हुआ आयोजन

दिनेश अखाड़िया मकड़ाई समाचार✍️✍️ * झाबुआ / राणापुर : मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार जिला झाबुआ पुलिस अध्यक्ष श्री अगम जैन के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दहेज के पैसो के लेनदेन के चलन को बंद करने एवं हाईस्कुल एवं हाई सेकेण्डरी स्कुल की बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर रखते हुवे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निर्धारित समय एवं अधिक आवाज में बजाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश लगातार दिये जा रहे है।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में लगभग 40-45 लोग शामिल हुए बैठक में आगामी हाईस्कुल एवं हाई सेकेन्डरी स्कुल की परीक्षाओ को दृष्टिगत रखते हुवे बिना परमिशन के डी.जे. नही चलाने व शासन के द्वारा जारी निर्देशो का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई ।

इसी क्रम में आयोजित मिटींग में कई गावों के प्रमुख तडवी, सरपंचो एवं वरिष्टगणों को भी शामिल किया गया, जिनको दहेज दापे के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये, झाबुआ जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है, यहाँ आदिवासी समाज में शादी समारोह पर दहेज दापे का बहुत ही जोर जबरजस्ती का प्रचलन है जिसमें वधु पक्ष द्वारा वर पक्ष से दहेज दापे के रुप में 04-05 लाख रुपये अनावश्यक रुप से लिये जाते है रुपये पैसे नही देने पर वधु को वापस अपने घर बुला लिया जाता है या वर वधु दोनो गुजरात मजदुरी करने चले जाते है और किश्तो में रुपये पैसे वधु पक्षो को दिये जाते है। जन जागरुकता की कमी के कारण दहेज दापे में सुधार नही हो पा रहा है ।

- Install Android App -

इस कुप्रथा को बंद करने हेतु आदिवासी समाज में कुछ सुधार हेतु अपने परिवार के खिलाफ रिपोर्ट करने के मामले सामने आये है, गावों के तडवी सरपंचो एवं वरिष्टगणों को समझाईस दी गई यदि इस प्रकार के मामले भविष्य में फिर संज्ञान में आते है तो संबंधित के विरुध्द सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी ।

________________________________

यह भी पढ़े –