हरदा : शनिवार को समाज सेविका सुश्री ऊषा गोयल के नेतृत्व में श्री कमल मान्दुलकर, योग शिक्षक, श्री राजेन्द्र गोयल एवं श्री नारायण नामदेव द्वारा जेल में परिरूद्ध बंदियों के मानसिक, शारीरिक एवं स्वच्छ वातावरण के विकास हेतु योग शिविर मे उपस्थित होकर योग-प्राणायाम करवाया गया। बंदियों द्वारा उत्साह से योग की विधाओं को सीख कर भविष्य मंे भी योग किए जाने का आश्वासन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री प्रभात कुमार, जेल अधीक्षक एवं श्री योगेश शर्मा, उप जेल अधीक्षक उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग