Bhopal: कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा, आखिर इस दिग्गज नेत्री ने लोकसभा चुनाव के पहले क्यों उठाया ऐसा कदम
भोपाल। मध्यप्रदेश की तेज तर्रार कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने आज निजी कारणों से कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। नूरी खान ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।लेकिन इधर चर्चा यह भी है की आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी पदों से इस्तीफा क्यों दिया है। फिलहाल उन्होंने आम कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस पार्टी का काम करने की बात भी पत्र में लिखी है।
क्या लिखा है पत्र में।
आदरणीय श्री जीतू पटवारी जी
प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कमेटी
भोपाल!
विषय- कॉंग्रेस के समस्त पदो से इस्तीफ़ा देने बाबत!
आदरणीय अध्यक्ष महोदय मैं पिछले 25 सालो से पार्टी के विभिन्न पदो पर रहकर निष्ठा भावना के साथ अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हूँ !
हाल ही में कुछ दिन पूर्व मेरी मेजर सर्जरी हुई है लेकिन उस विषम परिस्थितियों में भी चुनाव के मद्देनज़र नीमच के प्रभारी के रूप में मैंने अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन किया है लेकिन वर्तमान में मैं किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी उठाने में ख़ुद को असहज महसूस कर रही हूँ साथ ही धार्मिक यात्रा (हज 2024) हेतु भी मेरा जाना तय हुआ है स्वास्थ्य एवम् कुछ विशेष कारणों से मैं किसी भी महत्वपूर्व ज़िम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पाऊँगी कृपया मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नीमच प्रभारी एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष (प्रभारी मालवा निमाड़ जोन ) और समस्त पदो से अपना त्याग पत्र भेज रही हूँ कृपया स्वीकार करे साधारण सदस्य के रूप में सदैव पार्टी की विचारधारा से जुड़ी रहूँगी !!!
नूरी ख़ान
उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (प्रभारी नीमच )
सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी
उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश महिला कॉंग्रेस (प्रभारी मालवा निमाड़ ज़ोन)
प्रतिलिपि-
श्री मल्लीकार्जुन खड़गे जी
श्री कमल नाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री
श्री जितेन्द्र भँवर सिंह जी
श्री राजीव सिंह जी संगठन प्रभारी
श्री के .सी. वेनूगोपल