शराब माफिया पर छापा मार कार्यवाही
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। रंगपंचमी के दिन ड्राय डे पर शराब बेच रहे तस्कर की सीनाजोरी का आलम देखिए महिला आबकारी अधिकारी को धमकाने लगा है। अवैध शराब के अड्डे पर छापा मार कार्यवाही के दौरान महिला अफसर से शराब तस्कर ने अभद्रता और धमकाया। सदर बाजार थाना पुलिस ने तस्कर और सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि रंगपंचमी पर एसआई आबकारी अधिकारी मीरा सिंह ठाकुर इमली बाजार में राकेश नागर के यहां पर छापामार कार्यवाही के दौरान 5 पेटिया शराब की पकड़ी। इस दौरान छापामार टीम के उपर पानी फेंका गया झूमाझटकी की गई। राकेश और उसके परिवार के सदस्य महेंद्र नागर विक्की नागर ने आबकारी टीम के साथ विवाद किया। इस पर आबकारी टीम को मदद के लिए पुलिस बल सदर थाना बाजार से बुलाना पड़ा आबकारी विभाग की शिकायत पर रात में सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।