ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स...

Indore News: IPL पुलिस ने सुदामा नगर से आईपीएल का सट्टा लगा रहे सटोरियों पर मारा छापा

पुलिस ने छापामार कार्यवाही के दौरान 09 मोबाईल 09 सिम और लेपटाप लाखों रुपये का हिसाब किताब जब्त किए है, विगत एक माह में यह चौथी  बड़ी कार्यवाही है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 म.प्र. : प्रदेश के बड़े से छोटे शहरों में आईपीएल क्रिकेट से सट्टा बाजार बहुत ज्यादा गर्म हैं। प्रदेश की व्यस्तम शहर इंदौर में क्राईम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए बुधवार को आईपीएल पर सट्टा खिलाते हुए सटोरियों पकड़ा। छापामार कार्यवाही के दौरान कई लोगो के फोन आ रहे थे। पुलिस ने 09 मोबाईल 09 सिम और लेपटाप लाखों रुपये का हिसाब किताब जब्त किए है। विगत एक माह में यह चौथी बड़ी कार्यवाही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी धीरेंद्र पुत्र राजेंद्र सोनी निवासी सुदामा नगर को पकड़ा गया है। आरोपी सुदामा नगर में राजस्थान रायल्स विरुद्ध गुजरात टाइटंस मैच पर सट्टा लगा रहा था।पुलिस ने बताया कि उसने अपनी कई सारी आइडी बना रखी थी। पुलिस ने छापा मारा तब भी सटोरिये काल कर भाव लगा रहे थे।कार्यवाही के दौरान पुलिस के सामने ही फोन बज रहे थे। मौके से पुलिस को 09 मोबाइल, 09 सिम कार्ड, एक लेपटाप, टीवी, जियो वाइफाइ और लाखों रुपयों का हिसाब मिला है। क्रिकेट के सट्टे के रुपयों से कपड़ों की दुकान संचालित करता है।

- Install Android App -

इधर लोगो का कहना है कि क्राईम ब्रांच सिर्फ छोटे छोटे लोगो पर कार्यावाही कर रही है।शहर में इनके असली आका पुलिस की पकड़ से बहुत दूर है। क्राईम ब्रांच टीम ने 04 अप्रैल को स्कीम-136 से माधव बंसल, तीर्थ सैनी, नितिन उर्फ लखन तेली, राहुल राठौर, देवेंद्रसिंह चौहान, विशाल और लक्ष्य सैनी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपित अरविंद मुरारी, आकाश राठौर शिवम गुप्ता निवासी पोरसा मुरैना को पकड़ा। मंगलवार को हेमंत उर्फ कपिल राठौर को एरोड्रम क्षेत्र से पकड़ा।

______________

यह भी पढ़े –