ब्रेकिंग
पेट्रोल पंप-आरटीआई एक्टिविस्ट ऑडियो मामला -  6 माह पुरानी निकली ऑडियो, ऑडियो के जुलाई में अचानक बाह... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 11 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से

हरदा, खंडवा : 14 वर्षीय किशोरी ने जंगल में लगाई फांसी, प्रेमी और उसके दोस्तो ने किया था अपहरण फिर शादी से किया इंकार, हरदा जिले के चार युवकों पर केस दर्ज

खंडवा : खंडवा जिले के एक गांव की नाबालिक किशोरी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्तों पर विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अपहरण की धाराओं में केस रजिस्टर्ड किया है।

मिली जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के एक गांव की 14 साल की लड़की ने जंगल में बीते दिनों फांसी लगा ली थी। बताया जाता है। उस समय किशोरी आरोपी प्रेमी के साथ वह घर से भाग गई थी। उसके बाद में प्रेमी ने किशोरी को खुद का शादीशुदा होना बताया और शादी करने से इनकार कर दिया।
किशोरी ने प्रेमी के शादी करने से इंकार और झूठ बोलने से दुखी होकर घर लौटने की बजाय रास्ते में उसने फांसी लगा ली थी। ।

मामला हरसूद थाना क्षेत्र के ग्राम हरवंशपुरा का है –

07 अप्रैल की सुबह गांव के जंगल में 14 साल की लड़की का शव मिला था। वह दो दिन से घर से लापता थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया। किशोरी हरदा जिले के कुभीखेड़ा गांव में रहने वाले छोटेलाल डूडवे से प्यार करती थी।

छोटेलाल ने अपने दोस्तों की मदद से उसे प्रेमजाल में फंसाया था। बाद में शादी का झांसा दिया और उन्हीं दोस्तों की मदद से भगा ले गया। इस दौरान लड़की को उसने बताया कि वो पहले से शादीशुदा है। इसलिए शादी नहीं कर सकता। इस बात पर लड़की ने अपने गले में पहनी चुन्नी के कपड़े से फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।

- Install Android App -

हरसूद टीआई अमित कोरी के मुताबिक इस केस में लड़की के प्रेमी छोटेलाल पिता गंदराम डुडवे और उसके साथी रायसिंह पिता भीमसिंह बारेला, रामप्रकाश पिता रतन जमरे सभी निवासी ग्राम कुभीखेड़ा (सिराली) को आरोपी बनाया है।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –