मनावर (पवन प्रजापत) : लोकसभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान हो इस उद्देश्य को लेकर यहा सिंघाना में ग्राम पंचायत सिंघाना एवं रणतलाव, अंजनिया(ब्राह्मणपुरी),मेहताखेड़ी,बोरूद के कृषको व नागरिकों के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के मार्गदर्शन में बैलगाड़ी रैली निकाली।बैलगाड़ी रैली का शुभारम्भ माँ गायत्री मंदिर कुक्षी रोड सिंघाना शंख बजाकर हुआ जो कि ग्राम के सभी मार्गो से होते हुवे बड़वानी तिराहे पर पहुँची।उक्त रैली में बैलगाड़ी को सज सज्जा कर सजाया गया जिस पर मतदान करने के लिए प्रेरित करने वाले फ्लेक्स एवम स्लोगन की तख्तियां लगी थी एवम मतदान को बढ़ावा देने वाले प्रेरणा के गीत व नारे गुंजायमान हो रहे थे।कृषक जगत के होनहार कमाऊ पुत्र कहलाने वाले बेलो को भी विशेष वेशभूसा पहनाकर व गुब्बारे,चमकदार फीते बांधकर सजाया गया।ग्रामीण परिवेश में मतदाताओं मतदान के लिए प्रेरित करने का यह तरीका जन मानस को काफी बेहतर शिक्षा देने वाला साबित होगा।इससे मतदान के लिए जन जागृति का संचार होगा। कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी मनावर (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व) आदरणीय राहुल जी गुप्ता,अशोक कुमार जी जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनावर बैलगाड़ी पर खड़े होकर रेली में जनसमुदाय को मतदान के लिए प्रेरित कररहे थे साथ ही रैली में खण्ड पंचायत अधिकारी मनावर राधेश्याम जी खोड़े, ब्लाक अंकेक्षण अधिकारी निविन जी शर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघाना के डॉ.भूतल जी राठौर सभी स्टॉप के साथ,कृषि विभाग से ग्राम सेवक बाबुलाल जी डावर, जन शिक्षक ओमप्रकाश राठौर, सचिव राकेश चौहान,अनिल पाटीदार,नारायण पाटीदार,राजाराम मुवेल बीएलओ विवेक राठौड़, श्रीमति साधना राठौड़,श्रीमति लीना शिंदे,सुश्री माया शर्मा,सुश्री सरोज कुशवाह, श्रीमति गायत्री सोलंकी, एवं आशा कार्यकर्ताएं एवम सहायिकाएं मौजूद थे। उक्त जानकारी ग्राम पंचायत सहायक सचिव बीएलओ धर्मेन्दसिंह चौहान ने दी।
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी