ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

उन्नाव : दुष्कर्म पीड़िता न्याय के लिए मुंबई से पहुंची लखनऊ उपमुख्यमंत्री की चौखट पर, बोली भाजपा में ऐसे लोगो को शामिल न करे

उन्नाव : मुंबई की एक युवती जिसको एक नेता ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक आर्थिक संबंध बनाए। फिर उसे धोखा देकर उत्तरप्रदेश भाग कर आ गया। हालाकि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ जेल भी गया। लेकिन जेल से जमानत मिलने के बाद उसने भाजपा पार्टी का दामन थाम लिया। ओर फिर पीड़िता को धमकी देना शुर कर दिया। नगर पालिका परिषद गंगाघाट के पति संदीप पाण्डेय द्वारा किए जा रहे अनवरत उत्पीड़न से तंग आकर न्याय तथा सुरक्षा के लिए हजारों किलोमीटर का सफर करके आज लखनऊ स्थित उपमुख्यमंत्री की चौखट पर पहुंची।

पत्रकारों से उत्पीड़न की दास्तान बयां करते हुए युवती ने बताया की अध्यक्षा के पति संदीप पाण्डेय ने उसके साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी, मुकदमा लिखे जाने के बाद से बलात्कार तथा अप्राकृतिक यौन उत्पीडन का आरोपी संदीप पाण्डेय लगातार उसे डराने धमकाने के साथ जीवन लीला समाप्त करने पर आमादा है।

- Install Android App -

नगर पालिका परिषद गंगाघाट की अध्यक्षा का पति संदीप पाण्डेय पर ipc 377, 376 आदि गैर जमानतीय गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं जिसमे वह जमानत पर बाहर है किंतु बतौर पीड़िता बाहर आने के बाद से कुख्यात आरोपी लगातार पीड़िता की जान का दुश्मन बना हुआ है। पीड़िता ने उप मुख्यमंत्री से गुहार लगाई की ऐसे लोगो को पार्टी में शामिल कर उनके हौसले बुलंद कर रहे ही भाजपा। एक बेटी गुहार लगा रही की ऐसे लोगो को पार्टी से बाहर निकाले।

______________

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –