ब्रेकिंग
हरदा: ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगा मात्र 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्शन, जाने कैसे करे ... हरदा: मरीज को लगाया सफलतापूर्वक पेस मेकर, पहली बार में हुए दो सफल पेस मेकर ऑपरेशन भोपाल: हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाकार ब्लैकमेल करने वाले मुस्लिम युवकों ... पहलगाम आतंकी हमले की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की कड़ी निंदा, पाकिस्तान को लगा जोरदार झटका हंडिया: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में पहुंच रखने वाले दबंग नर्मदा नदी किनारे , चला रहे दर्जनों ... हरदा: पंचतीर्थ बनाकर भाजपा ने दिया बाबा साहब को सम्मान: सीमा सिंह पहलगाम : हमला पाकिस्तान प्रायोजित, लेकिन क्या केंद्र सरकार की नाकामी कुछ कम है? Harda: पशुपालक अपने दुधारू पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान कराएं हरदा: भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस नेताओ ने किया पलटवार, प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिखाया... हरदा: कमिश्नर श्री तिवारी ने जनपद कार्यालय के सभी कक्षों के बाहर शाखा का नाम लिखवाने तथा अधिकारी कर्...

Cyber Fraud : यूटयूब चैनल सब्सक्राईब करने का कहकर अधिकारी से लाखों की ठगी

अब सायबर फ्राड के नए नए तरीके सामने आ रहे हैं सोशल मीडिया एप को लाइक और सब्सक्राईब कराने पर बड़ा कमीशन देने के नाम पर भी लाखों की ठगी हो रही है , ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं|

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर। लालच देकर पहले विश्वास में लिया जाता हैं फिर एक बड़ी डील के लिए रुपयों का इनवेस्ट करा कर गायब हो जाते हैं सायबर ठग सोशल मीडिया एप की आढ़ में भी ठगी कर रहे हैं।शहर के एम्स के सहायक प्रशासनिक अधिकारी से आनलाईन
चार लाख की ठगी हो गई। बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर मंे ठग ने अधिकारी को लाईक सब्सक्राईब पर 150-150 रुपये खाते में जमा किए।

इसके बाद हजारों का गेम शुरु

- Install Android App -

अब ठग ने उन्हे हजारों के टास्क दिए जिसमें अधिकारी के खातें में 2800-3000 रुपए जमा हुए। अब अधिकारी को ठग ने अपने झांसे में ले लिया था। ठग ने टास्क बढ़ाकर 10 से 45 हजार रुपये के देने शुरु कर दिए इन टास्क को पूरा करने के लिए 35 हजार जमा करने को कहा तब मिलेगे 45000 रुपये। अधिकारी उसकी बात में आकर धीरे धीरे बताए अनुसार रुपये जमा करते गया करीब 4 लाख रुपये जमा करने के बाद उन्हे जमा रुपये नही मिले तो पता चला कि वह सायबर ठगी के शिकार हो गए है।

पुलिस से की शिकायत

इसके बाद अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने जानकारी में बताया कि शुभम श्रीवास्तव एम्स में सहायक प्रशासनिक अधिकारी है जो कबीर नगर में रहते है। विगत वर्ष 27 अक्टूबर को पार्ट टाईम बिजनेस एक मेसेज आया था उसमें टेलीग्राम का लिंक था ओपन करते ही एक ग्रुप से जुड़ गए। उसमें यू टयूब लिंक को लाईक सब्सक्राईब करने पर कमीशन देने की बात कही गई थी।इसी दौरान गु्रप में कई लोगो के मैसेज आए कि उन्हे एक लाख मिला तो शुभम को लगा कि यह सच होगा। इस तरह वह ठगी का शिकार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।