ब्रेकिंग
टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ...

Indore News : पुलिस ने 01 करोड़ 21 लाख का माल जब्त किया, बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सब्जी का ठेला लगाया

विगत 6 माह से अपराधिक घटनाओं से शहर की पुलिस की खासी किरकिरी हो रही थी। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि वह पुलिस को भी दिन दहाड़े धमकाने लगते थें। पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए चोरी-नकबजनी और लूट के आरोपियों से करीब एक करोड़ 21 लाख रुपये का माल जब्त कर लिया है |

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : पुलिस की सख्त कार्यवाही से बदमाशो की धर पकड़ हुई और उनके लूट का माल बरादम किया गया। इन बदमाशों ने भी इंदौर क्षेत्र में 10 ज्यादा वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। विशेष कर तेजाजीनगर, राऊ, राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में चोरी की 10 से ज्यादा वारदात की थी।

बदमाशों की भी उंची पहुंच –

इन बदमाशों में एक सुनार भी शामिल है जो बिना परखे और तोले अनुमान से ही सोने खरीद लेता था। एक और आरोपी तो कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री का खास पहचान का भी है। पुलिस सभी की रिर्पोट खंगाल रही है।

पुलिस ने लगाया सब्जी का ठेला –

आरोपियों को पकड़ने के लिए अभी कुछ दिन पूर्व पुलिस क्रिकेटर बनी थी। इस बार सब्जी का ठेला लगाया और सब्जी बेचनें का बहाना करते हुए तीन आरोपियों को जा पकड़ा। पुलिस को इनके पास से डेढ़ किलो सोना, दो किलो चांदी और नकद 03 लाख रुपयें सहित करीब 01 करोड़ 21 लाख का माल जब्त किया है।

- Install Android App -

नेता ने बदमाश का लिया पक्ष पुलिस पर बनाया दबाब –

पकड़े गए आरोपियों में अशोक मांझी एक कांग्रेस नेता और पूर्वमंत्री का करीबी बताया जा रहा है। उसे बचाने के लिए नेताओं ने पुलिस पर दबाब बनाया था। इधर अशोक मांझी के स्वजन भी पुलिस पर अपहरण का मामला दर्ज कराने की कोशिश कर रहे थें। आईपीएस अधिकारी की समझाईश के बाद पीछे हटे माल जब्त कराने को राजी हुए। पुलिस के मुताबिक यह बहुत बड़ा गिरोह हैं, अभी दो लोग गिरफ्त में आए है। जिनमें एक अशोक मांझी और दूसरा ठाकुर हैं जिन पर पहलें से भी मामलें दर्ज है।

लूट के 05 मोबाईल और 01 बाइक जब्त –

पुलिस ने एक बदमाश मुरारी जाधव उर्फ लाला निवासी पालदा जिला खरगोन को गिरफतार किया है जिसके पास 05 मोबाईल जब्त किए जो विद्यार्थियो से लूटे थे एक राजेंद्र नगर से बाईक चुराई थी पुलिस ने जब्त की है। लाला से मोबाइल खरीदने वाले मिथुन नायक को भी आरोपी बनाया है।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2024 : गरीब परिवारों को सरकार दे रही है, बेटी की शादी के लिए 51,000 रुपए,यहाँ करे आवेदन