मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर : सोना और चांदी सबसे मूल्यावान धातु हैं। देश दुनिया राजनीतिक समाजिक उथलपुथल के चलते इनके भावों में उतार चढ़ाव देखा जाता हैं दूसरे मुद्रा स्फीति की दर भी इनके भाव को तय करती हैं। तीसरें शेयर बाजार के उतार चढ़ाव और निवेशकों के रुझान भी सोना चांदी के बाजार भाव को प्रभावित करते है।
विदेशी बाजार का मप्र सराफा पर कोई प्रभाव नही –
अभी के ताजा हालातों पर नजर डाले तो एक बार फिर निवेशकों का रुझान फिर बढ़ने के कारण अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोना और चांदी के दाम फिर से बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को कामेक्स पर सोना वायदा उछलकर 13 डालर बढ़कर 2387 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 91 सेंट बढ़कर 31.54 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। मप्र के सराफा बाजार इंदौर भोपाल रतलाम और उज्जैन में कोई खास परिवर्तन नही देखा गया।
मप्र सर्राफा में सोना के भाव हुए कम –
म.प्र. के इंदौर में सोना केडबरी 500 रुपये टूटकर 72 हजार के नीचे 71900 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इधर शुक्रवार को चांदी के दाम गुरुवार के बंद दाम 88000 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रहे। ज्वेलर्स का मानना है कि अमेरिकी आर्थिक रीडिंग ने उम्मीदों को बढ़ाया है कि फेड सितंबर में दरों में कटौती शुरू करेगा। सोना केडबरी रवा नकद में 71900 सोना , आरटीजीएस 73800, सोना 91.60 कैरेट, आरटीजीएस 67600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।
इंदौर सर्राफा में गुरुवार को सोना 72400 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 88000 चांदी चौरसा, आरटीजीएस 91700, चांदी टंच 88100 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 950 रुपये प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 88000 रुपये पर बंद हुई थी।
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 72450 सोना रवा 72350 चांदी पाट 88200, चांदी टंच 88100, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 91500, टंच 91600, सोना स्टैंडर्ड 73800 रवा 73750 रुपये ।