मनावर( पवन प्रजापति )अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा भोपाल में आयोजित प्रादेशिक कार्यक्रम में गायत्री परिवार मनावर के द्वारा निकाली गई अखंड दीप,मातृशक्ति श्रद्धा संवर्धन रथ यात्रा को सर्वाधिक ग्राम में गायत्री परिवार का संदेश पहुंचाने पर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि जगदीश कुलमी के द्वारा गिरधारी लाल मालवीय एवं प्रताप सिंह अंचल को
सम्मानित किया गया।साथ ही जिला स्तर पर रथ यात्रा में समय दानी कार्य कर्ता भारत सिंह मंडलोई, मणि शंकर राठौड़, तुकाराम मंडलोई,मदन मंडलोई, मोतीलाल वास्केल को जिला स्तर सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि पर गायत्री परिवार के डॉक्टर धन्नालाल पाटीदार, रमेश नर्गेश, विजय सोलंकी, पदम वास्केल,अशोक वर्मा ,सुरेश कुशवाहा ,सहदेव पाटीदार,प्रवीण पाटीदार, मनोज पाटीदार, योगेश मालवीय, भुवानसिंह ठाकुर, मोहन अलावा, आदि कार्यकर्ताओं ने गिरधारी लाल मालवीय एवं प्रताप सिंह अंचल को बधाई देकर शुभकामनाएं व्यक्त की।