ब्रेकिंग
कब से शुरू होगा पितृपक्ष जानिए तिथियां और श्राद्ध करने का समय !  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 सितंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खातेगांव: हाईवे की हालत खराब होने से गड्डो से बचने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री ने राह बदली खातेगांव-भेरूदा मार्ग पर नदी में गिरी बेकाबू बोलेरो, चालक ने जैसे तैसे जान बचाई खातेगाव मंडी में सोयाबीन उपज का श्री गणेश, व्यापारी द्वारा बोली लगाकर 5100 का भाव किसान को दिया गया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह का नगर आगमन पर कांग्रेस... सीपीएम महासच‍िव सीताराम येचुरी का 72 वर्ष की उम्र में निधन,  परिजन ने शव को एम्‍स में दान क‍िया हजारों की संख्या में 13 सितंबर को किसान पहुँचेंगे हरदा मुख्यालय। जिला प्रशासन ने किये पुख्ता इंतज़ाम  सिवनी मालवा: एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या :10 साल की बेटी बची ! चार दिन पहले मृतक के बड़... मां के पास सो रही नाबालिग को उठाकर सुनसान में ले जाकर पड़ोसियो ने किया दुष्कर्म! 

Harda: पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे खिलाड़ियों व कोच को दी बधाई

हरदा  इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल ओपन प्रतियोगिता जिला सिंगरौली में 7 जुलाई से अयोजित की गई थी। जिसमे जिला हरदा फुटबाल संघ की फुटबाल बालिका टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। रक्षित निरीक्षक श्रीमति रजनी गुर्जर ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य की टीम हेतु हरदा की 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया। ये बालिकाएं कर्नाटक के बेलगाम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर फुटबाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।

- Install Android App -

इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने खिलाड़ियों को अच्छी डाइट लेने, और फास्ट फूड व सॉफ्ट ड्रिंक से दूर रहने की समझाइश दी। उन्होने इस अवसर पर खेल समन्वयक सलमा खान, फुटबाल कोच इमरान खान एवम अजय पूर्विया को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।