ब्रेकिंग
हरदा: कृषि विभाग के संयुक्त दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूंग फसल का किया निरीक्षण हरदा: महिला मोर्चा द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्मजयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया... हंडिया: शराब माफिया ऑटो से भिजवा रहा अवैध शराब: हंडिया पुलिस ने देशी (लाल, सफेद) शराब व बियर के 141 ... सार्वजनिक भीड़ वाले इलाके में गड्डा दे रहा है बड़ी दुर्घटना का संदेश !  कल आ रहे हैं मुख्यमंत्री फि... टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस... मकड़ाई समाचार के "नाम" ने एक गरीब आदिवासी युवक की मदद की। रिपोर्टर ने चालान कटने से बचाया लेकिन हेलम... बागेश्वर बालाजी सुंदरकांड की शानदार प्रस्तुती पर झूम उठे श्रोतागण बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ...

Seoni Malwa News : किराए के आदमी के भरोसे चल रहा था सरकारी स्कूल, निरीक्षण को लेकर बीओ और संकुल प्राचार्य ने एक दूसरे पर झाड़ा पल्ला, एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी

के. के. यदुवंशी पत्रकार, सिवनी मालवा : मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम बनाने का प्रयास कर रहे हैं छात्राओं को पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दे रहे हैं लेकिन अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही से योजनाओं का पलीता और बच्चों के भविष्य के साथ किस तरह से खिलवाड़ हो रहा है यह देखने को मिला है सरकारी स्कूल के शिक्षक अपनी मनमर्जी के मालिक हो गए है, किराए के आदमी के भरोसे सरकारी स्कूल को छोड़कर शिक्षक गायब हो रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है सिवनी मालवा विकासखंड के कोटला खेड़ी शासकीय माध्यमिक शाला का, जहां पदस्थ दो शिक्षक एक किराए के आदमी जो पहले अतिथि शिक्षक थे के भरोसे स्कूल छोड़ कर अनुपस्थित थे। पूरा मामला तब सामने आया जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए और स्कूल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर बात डालते नजर आए। जहां विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह रघुवंशी का कहना था कि मेरे द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया, निरीक्षण संकुल प्राचार्य द्वारा किया गया। वहीं संकुल प्राचार्य सुनील झरानिया का कहना था कि मेरे द्वारा स्कूल का निरीक्षण नहीं किया गया। स्कूल का निरीक्षण विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया था। संकुल प्राचार्य कार्यालय बघवाड़ा से विकासखंड शिक्षा अधिकारी को शासकीय माध्यमिक शाला के शिक्षक ओपी रघुवंशी और अनिता चौधरी का एक-एक दिन का वेतन काटने के लिए पत्र लिखा गया है।

विकासखंड खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह रघुवंशी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद संकुल प्राचार्य द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला कोटलाखेड़ी का निरीक्षण किया गया था। जिसमें ओपी रघुवंशी देर से आए थे और अनिता चौधरी की ड्यूटी डीएलएड की परीक्षा में लगी थी। निरीक्षण में स्कूल में एक अतिथि शिक्षक उपस्थित मिला था। जब विकासखंड शिक्षा अधिकारी से पूछा गया कि अभी तो अतिथि शिक्षकों को रखने के कोई आदेश नहीं हुए है तो उनका कहना था कि जहां गेस्ट टीचर का पद खाली है तो वहां पहले से पढ़ा रहे अतिथि शिक्षक का प्राथमिकता मिलती है। अगर वह आना चाहे तो आ सकता है और निःशुल्क अध्यापन का कार्य कर सकता है। संकुल प्राचार्य सुनील झरानिया ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शासकीय माध्यमिक शाला कोटलाखेड़ी का निरीक्षण किया था।

- Install Android App -

इनका कहना है –

मैं अभी जनसुनवाई में हूँ, आपसे मामला संज्ञान में आया है। जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सिंह, जिला
शिक्षा अधिकारी