ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Britain News: ब्रिटेन मे लीड्स शहर मे दंगे, मास्क पहने आरोपियो ने जमकर तोड़ फोड़ की वाहनो को पलटा कांच फोड़े, हेयर हिल्स क्षेत्र मे पुलिस की गाड़ियो को बनाया निशाना

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 विदेश : ब्रिटेन के शहर लीड्स में दंगे होने की बात सामने आई है। बीती रात लीड्स शहर में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया।कई गाड़ियों और बसों में आग लगा दी।

मास्क पहने दंगाइयों ने की तोड़फोड़ –

लीड्स के दंगों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। दंगाइयों ने पुलिस की गाड़ियों तक पर हमला बोल दिया, कई के शीशे फोड़े तो कई गाड़ियों को ही पलट दिया। हेयरहिल्स क्षेत्र में ये दंगाई मास्क पहने घूम रहे थे।

दंगो की वजह क्या थी –

- Install Android App -

अचानक हुये इन दंगों का कारण चाइल्ड केयर एजेंसी द्वारा स्थानीय बच्चों को लेकर जाना था। एक रेस्तरां मालिक के अनुसार, स्थानीय बच्चों को ले जाने का लोगों ने विरोध किया। शुरूआत जैसे लक्सर रोड पर एजेंसी के कर्मी और बच्चे दिखे, जिसके बाद उपद्रव हुआ।

दंगाईयो ने हेयरहिल्स को बनाया युद्धक्षेत्र जम कर की आगजनी –

मीडिया सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार हेयरहिल्स मे सुबह ऐसा लग रहा था कि मानो जैसे एक युद्धक्षेत्र हो। दंगाइयों की भीड़ लगातार हिंसा कर रही थी और पूरे क्षेत्र में कई जगह आगजनी कर रही थी। हिंसा के बाद कोने-कोने पर पुलिस बल तैनात था।