Mp Big News: प्रधान पाठिका को जातिप्रमाण पत्र के लिये 250 रुपए लेना पड़ा महंगा, पालक ने बनाया विडियो हुआ वायरल
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 खरगोन : जिले मे सरकारी काम करने के बदले मे रुपए मांगे जाने का मामला सामने आया है। जाति प्रमाण पत्र बनवाने के एवज मे 250 रुपए की मांग की गई । जिले के सनावद क्षेत्र में के नालवा के माध्यमिक स्कूल की प्रधानपाठिका स्नेहलता पंवार द्वारा विद्यार्थियों से जाति प्रमाण पत्र के लिए 250 और प्रवेश के लिए 150 रुपये लिए जा रहे थे।
पालक ने की कलेक्टर से शिकायत दिखाया विडियो –
एक पालक ने वीडियो बनाकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को शिकायत की। साथ ही वीडियो वायरल कर दिया गया। इसके बाद एसडीएम पीएस अगास्या ने जांच की। जांच में विद्यार्थियों से रुपए लेना सिद्ध हुआ। इसके बाद प्रधानपाठिका को निलंबित किया है। बड़वाह BEO कार्यालय में अटैच किया है।
रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल –
इंटरनेट मीडिया पर भी वीडियो वायरल हुआ था। इसमें पालक कह रहा है कि जाति प्रमाण पत्र के रुपये नहीं लगते हैं। कपिल को बोला है। उसने 3-4 बाेला है कि 250 रुपये दो। पहली बात तो जाति प्रमाण पत्र के पैसे लग ही नहीं रहे हैं। इसके बाद भी प्रधान पाठिका रुपये ले रही है। वह कहती है कि जाति प्रमाण पत्र फेल हो गया है। पुन: बनाने के लिए 250 रुपए लगेंगे। इस सम्बंध मे अधिकारियों का कहना है कि जाति प्रमाण पत्र बनवाने की निशुल्क व्यवस्था है।