किसानो की हुई जीत: इंदौर बुधनी रेल लाइन के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन एवम क्रमिक भूख हड़ताल हुई समाप्त , धरना प्रदर्शन का 176 वां दिन
अनिल उपाध्याय खातेगांव/देवास इंदौर बुधनी रेल लाइन परियोजना में भूमि अधिग्रहण के प्रभावित किसानों का देवास जिले के बिजवाड़ चौराहे पर लगातार 176 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन एवम क्रमिक भूख हड़ताल को बुधवार के दिन खातेंगांव विधानसभा के लाडले लोकप्रिय एवम किसानों के दिलों की धड़कन विधायक पंडित आशीष शर्मा ने समाप्त करवाया।
किसान रवि मीणा एवम विजय सिंह परिहार ने बताया कि विभिन्न मांगो को लेकर प्रभावित किसानो ने पूर्व दिवस में खातेगांव विधायक आशीष शर्मा एवम खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के नेतृत्व एवम कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी।
इसमें किसानों की मुख्य मांग थी , बाजार मूल्य का चार गुना मुआवजा राशि एवम जहां संभव हो वहां रेल लाइन का रूट बदलकर शासकीय भूमि, वन भूमि के समीप बंजर,पड़ती, कम उपजाऊ भूमि का प्रयोग किया जाय, जिसमें धनतालाब घाट से कलवार घाट का रूट उदाहरण था। जिसमें पुराने सर्वे को दरकिनार करते हुए बहुफसलीय उपजाऊ कृषि भूमि को चिन्हित किया था। इसको लेकर किसान जबसे चिन्हित हुई तब से लगातार विरोध कर रहें थे कि भूमि अधिग्रहण के नियमों को ताक पर रखकर किसानों को भूमि हीन किया जा रहा है।
विधायक शर्मा ने धरना स्थल पर पहुंचकर सभी किसानों को उनकी मांगों को लेकर आश्वस्त किया की माननीय रेल मंत्री जी ने किसानों की मांगों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए सहानुभूति के साथ पूर्ण करने का वादा किया है। धनतालाब घाट से कलवार घाट के रूट परिवर्तन के लिए फिर से सर्वे तथा तीन जिलों इंदौर, देवास एवम सीहोर की आठ तहसील के 80 गांवो को उचित मुआवजा राशि दिलाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करवाएंगे। एवम साथ ही उचित मुआवजा राशि दिलाने का वादा किया है। सभी किसानो ने उचित मुआवजा नही मिलने तक अपनी मांगों के समर्थन विरोध प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प दोहराया।
सभी किसानों ने विधायक आशीष शर्मा के कहने पर धरना स्थल से फ्लेक्स लेकर जयकारे एवम नारों के साथ बिजवाड़ स्थित प्राचीन विजेश्वर महादेव मंदिर जाकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया एवम साथ ही विधायक ने क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे किसानो को विजेश्वर् मंदिर में चल रही रामकथा के भंडारे एवम प्रसादी वितरण में भोजन कराकर भुख हड़ताल खत्म करवाई।
सभी किसानो ने विधायक शर्मा के नाम के जयकारे के साथ धन्यवाद एवम आभार प्रकट किया।
बुधवार को धरना स्थल पर कमल सीरा, संतोष पटेल,राजाराम जोनवाल, नंदलाल जोनवाल, गोपाल पटेल, संतोष सीरा,विक्रम डेचरवाल, अशोक टाटू,राहुल खोकड़,गंगाविशन मेहर, भुरू खान, मुंशी खान, बद्री जमरे, अमरसिंह सीरा, अंकित मुराडिया, कपिल जोनवाल, शिवम छानवाल सहित अनेक किसान नेता व कार्यकर्ता धरने पर बैठे।