दुलवां में 45 लाख से बने उपस्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पणः विधायक बोले- स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही सरकार
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/देवास: मंगलवार को देवास जिले के ग्राम दुलवां में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया गया। 45 लाख की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ विधायक आशीष शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया। विधायक आशीष शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर और सुलभ बनाने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वीकृत किए जा रहे हैं। दुलवां प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन की लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक सीएचओ यहां पर रहेंगे साथ ही एक एनएम का पद भी स्वीकृत है।
ब्लड प्रेशर-शुगर की जांच के साथ ही छोटा-मोटा इलाज यहां पर प्राथमिक तौर पर दिए जा सकेगा। टीकाकरण के जो कार्य भी यहां पर हो सकेंगे। गर्भवती महिलाओं की जांच भी होगी। उप स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा मिलने के कारण आसपास के कई गांव भी इससे लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर डॉ आर एन यादव, बाबूलाल खेर, रामविलास पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन पंवार, जनपद उपाध्यक्ष मनीष गुर्जर, नेमावर नप अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल, राजपाल सिंह तोमर, डॉ आशुतोष व्यास, सीएचओ पूजा कौशल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नर्मदा प्रसाद गुर्जर ने किया। अतिथियों का स्वागत सरपंच रामदिन बछराज ने किया। सभी अतिथियों ने पौधारोपण भी किया।
———
———–