हंडिया और सिराली थाना क्षेत्र के: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये SP अभिनव चोकसे ने इनाम किया घोषित
हरदा / पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे ने 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये 3-3 हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की है। उन्होने थाना हंडिया में दर्ज अपराध में आरोपी रामगोपाल विश्नोई पिता बालाराम विश्नोई निवासी झालवा की तलाश एवं पतारसी के लिये 3 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने थाना सिराली में दर्ज अपराध में संदेही आरोपी साहिल पिता रफीक शाह की गिरफ्तारी व नाबालिग बालिका की पतारसी के लिये 3 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की है। जारी उद्घोषणा में कहा गया है कि जो व्यक्ति इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये जरूरी सूचना देगा या गिरफ्तारी में मदद करेगा, उसे इनाम की यह राशि दी जाएगी। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।