ब्रेकिंग
हरदा : समिति सदस्यों ने पौधरोपण के साथ उत्सव की तैयारी शुरू की खातेगांव: दहशत में ग्रामीण किसान पर हमला करने वाले तेंदुए की तलाश में उज्जैन की रेस्क्यू टीम ने दिनभ... देवास खातेगांव: एक साथ उठी 6 अर्थियां, पूरा गांव हुआ गमगीन, नहीं रुक रहे थे आंखों के आंसू, हंडिया : दस दिवसीय गणेश महोत्सव का हुआ समापन! अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं का हुआ अस्थाई कुंड में... हरदा : प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी गई पक्के मकान की चाबी, हितग्राही बोले आज आशि... हरदा न्यूज़ : नगर सुरक्षा समिति के जाबाज कर्मठ सदस्यो की गणेश विसर्जन में ड्यूटी लगाई राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदा ने सिटी कोतवाली में दिया शिकायती आवेदन, FIR... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आम नागरिकों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी । योजना का व्यापक प्रचार प्रसा... आवाज़ के जादूगर श्री आशीष दवे आज मुंबई से आस्था चैनल पर विसर्जन का आँखों देखा हाल सुनाऐंगे

देवास मे औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु सरकार ने दी 883.68 लाख की मंजूरी!

मकडाई एक्सप्रेस 24 देवास।देवास इन्डस्ट्रीयल एरिया मे सुधार और विकास कार्यों की आवश्यकता काफी दिनो से मह्सूस की जा रही थी।

- Install Android App -

विधायक गायत्री राजे पवार के प्रयासों से  इंडस्ट्रियल एरिया की जर्जर सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम के सुधार के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 883.62 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। विधायक ने 25 जुलाई 2024 को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग को पत्र लिखकर इस क्षेत्र में खराब सड़कों और जलभराव की समस्या को उठाया था। मंत्री द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल आवश्यक निर्देश दिए गए और विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राशि की स्वीकृति प्रदान की।

विधायक का जताया अभार: उज्जैन रोड इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों और नालियों की स्थिति में सुधार होगा, जिससे यहां के उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों, जिनमें गिरीश मंगला, ओमप्रकाश तापड़िया, अभय बांठिया, सुभाष शिंदे, मिलिंद सोलंकी, दिलीप आवटे, हिमांशु राजोले, किशोरसिंह राजपूत, विनय कावले आदि शामिल थे, ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।