सिराली: भारी वारिश से बाजार क्षेत्र में भराया पानी, हॉट बाजार में सब्जी व्यापारियों का हुआ नुकसान, पार्षद पति ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर, बोले नपा कर रही भेदभाव की राजनीति
हरदा। भ्रष्टाचार के दल दल में डूबी नगर परिषद सिराली लंबे समय से अखबारों की सुर्खिया रही है। नपा परिषद में भाजपा अध्यक्ष बिकास कार्य सभी वार्डो में नही कर रहे। बिकास कार्य उस जगह हो रहा जहा मोटा कमीशन मिल रहा। आज भारी बारिश से हॉट बाजार में लबालब पानी भर गया। जिसके कारण सब्जी व्यापारियों का नुकसान हुआ। हालात देखकर वार्ड 7 के पार्षद पति ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपना दुख व्यक्त किया। । और नपा पर भेदभाव का आरोप लगाया।