ब्रेकिंग
Coast Guard Bharti 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में नई भर्तियाँ, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका! Rabi Crops MSP: सरकार ने किया रबी फसलों के MSP में बढ़ोतरी, किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी MPPSC Exam 2022 Interview: राज्य सेवा परीक्षा के इंटरव्यू 11 नवंबर से होंगे शुरू, 29 अक्टूबर से एडमि... PM Kisan Beneficiary List 2024: सिर्फ इन किसानो को मिलेंगे 2000 रुपए, लाभार्थी सूचि में जल्दी देखे अ... Petrol Price Today: आज का पेट्रोल-डीजल रेट: राज्य में फ्यूल की नई कीमतें, जानें आपके शहर में ताजा दा... Ayushman Card List 2024: आयुष्मान कार्ड की लिस्ट हुई जारी, 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, यहां चेक करे... मध्य प्रदेश में किसानों के लिए खुशखबरी, रबी फसलों के लिए फ्री बिजली से सिंचाई होगी आसान Free Bijli नेमावर : सरकारी अस्पताल में गरीब आदिवासी महिला के पास 5 रूपये नही थे। आग में झुलसी बेटी के संग मां ब... खातेगांव : साई महाराज का चल समारोह निकाला,11 वर्षों से मां जगदम्बे के साथ ही साईं बाबा की प्रतिमा भी... धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप: जयस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामदेव काकोड़िया के खिलाफ खातेगांव...

बड़ी खबर: सुखविंदर सिंह खनूजा सहित 6 लोगों को साजिशन हत्या के मामले में आजीवन कारावास

हिंदूवादी संगठन नेता सुखविंदर ने बदमाशों को सुपारी देकर युवती की हत्या 2019 में कराई थी,!

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन। हिंदूवादी संगठन के नेता सुखविंदर सिंह खनूजा सहित 6 लोगों को हत्या और षडयंत्र रचने के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।सुखविंदर खनुजा ने इंदौर के बदमाशों को सुपारी देकर युवती की हत्या कराई थी।
रेप के मामले मे भी गया था जेल
जानकारी के अनुसार युवती की शिकायत पर सुखविंदर सिंह रेप के मामले में जेल की हवा खा चुका था. साल 2019 में उज्जैन के चिंतामण थाना क्षेत्र में चिंतामण मंदिर रोड पर एक युवती की मैजिक की टक्कर से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया था.।

हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश
इसके बाद जब टक्कर मारने वाले मैजिक की तलाश की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। यह मैजिक उज्जैन की न होकर इंदौर की निकली. इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले मैजिक चालक वाहिद पिता बाबू निवासी गांधीनगर इंदौर को गिरफ्तार किया।
जब उससे वाहन लेकर उज्जैन आने का कारण पूछा गया तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा।पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछता की तो वह टूट गया। वाहिद ने बताया कि उज्जैन के पटाखा व्यापारी सुखविंदर सिंह खनूजा ने उसे टक्कर मारने की सुपारी दी थी।

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का था आरोप
पुलिस ने सुखविंदर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसके के खिलाफ मृतका ने रेप का मामला दर्ज कराया था। वह उसकी प्रेमिका थी, लेकिन शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया। इसके बाद वह एक बार फिर शादी का वादा कर रेप के मामले से बरी हो गया। जब युवती उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी तो उसने परेशान होकर हत्या की साजिश रची।

- Install Android App -

दोषियों को आजीवन कारावास
इस मामले में पुलिस ने सुखविंदर खनूजा और वाहिद के अलावा वारदात के दौरान रेकी करने वाली उमा, संजय धुर्वे को भी दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके अलावा कोर्ट ने हत्या का षड्यंत्र रचने वाले उमा के पति भोला शर्मा, समीर उर्फ मोहसिन निवासी इंदौर को भी उम्रकैद की सजा के साथ दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस मामले में सुखविंदर को छोड़कर सभी आरोपी इंदौर के निवासी हैं।

समझौते के लिये बुलाया था युवती को
समझौते के लिए ढाबे पर बुलाया।

आरोपी सुखविंदर सिंह खनूजा कथित तौर पर हिंदूवादी संगठन का नेता भी रह चुका है. वह कई संगठनों में पदाधिकारी भी रहा है। घटना से पहले आरोपी ने शादी का दबाव बना रही युवती से छुटकारा पाने के लिए उसको अपने ढाबे पर समझौते के लिए बुलवाया था।

मैजिक ने युवती को मारी टक्कर हुई मौत

युवती बुलाने पर मिलने के लिये चिंतामण रोड पर सुखविंदर खनूजा का ढाबा आ रही थी।ढाबे के 100 मीटर पहले जब युवती ऑटो से उतरी तो उमा और संजय ने उसकी लोकेशन दे दी, जिसके बाद मैजिक ने पीछे से उसको को रौंद दिया। युवती के सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से मौत हो गई थी।