हरदा। इस समय हरदा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त अराधियों पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है । गुरूवार को कोतवाली पुलिस ने दो अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर दो सटोरियों पर कार्यवाही की गई । सिटी कोतवाली प्रभारी अनिल गुर्जर ने बताया की सूचना मिली थी की कुल हरदा में एक महिला सट्टा लिख रही है सूचना को तत्काल एक्शन लेते हुये।
इस सबंध महिला पुलिस अंजना पाटिल थाना प्रभारी महिला थाना के साथ कुल हरदा में दबिश देकर उक्त महिला को सट्टा लिखते पकड़ा आरोपी महिला रमा बाई पति हरिशंकर दमाड़े उम्र 47 साल निवासी कुल हरदा से कुल 1720 रूपये एवं सट्टा लिखी पर्ची एवं अन्य सट्टा सामग्री जप्त की गई । वही एक अन्य सूचना पर दूध डेयरी गली नं. 07 मे मुकेश गौहर पिता अशोक गौहर को सट्टा लिखते पकड़ा जिससे 730 रूपये एवं सट्टा लिखी पर्ची जप्त की गई दोनों आरोपीयो के विरूद्ध पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट की धारा 4 क के तहत मामला दर्ज किया गया