सिराली। गुरुवार को खेले गए मैचों में प्रथम मैच सतवास ओर खालवा के मध्य खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए सतवास ने 7 ओवर में इरफान नूरी की शानदार बैटिंग की बदौलत 110 रन बनाए जवाब में खालवा की टीम केवल 60 रन बना सकी दिन के दूसरे मैच में बैतूल ओर हंडिया के मध्य खेला गया।
जिसमें हंडिया ने पहले खेलते हुए 7 ओवर 70 रन बनाए जवाब में बैतूल की ओर से करण ने शानदार बैटिंग की जिसमें आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
दिन के तीसरे मैच में सतवास ओर हरदा केसरी के बीच खेला गया ।
जिसमें सतवास ने पहले खेलते हुए 7 ओवर में 83 रन बनाए जवाब में दिलीप पाठक की शानदार बैटिंग की बदौलत रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में जीत दर्ज की दिन का अंतिम मैच बैतूल ओर हरदा केसरी के मध्य खेला गया रोमांचक क्वाटर फाइनल में पहले खेलते हुए 6 ओवर में करण की 80 रनो तूफानी पारी से 114 रन बनाए।
जवाब में मजीद की आक्रामक बैटिंग की बदौलत अंतिम बॉल तक चले मुकाबले में टीम 1 रन से हार गई और बैतूल विजयी हुई । आज मुख्य अतिथि के रूप में विवेक जी सोमानी ,छोटा अग्रवाल जिनके द्वारा ब्लूटूथ,चांदी के सिक्के प्रदान किए गए एवं विशाल यादव छनेरा ,रिषभ गुर्जर, संदीप तंवर के द्वारा शिल्ड प्रदान की गई साथ ही कमेटी ने बताया कल नर्मदापुरम, सोहागपुर, सिवनीमालवा,खिरकिया , बाड़ी के मध्य मुकाबले खेले जाएंगे।