Harda news: दिव्यांगों व वृद्धजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण हेतु शिविर लगेंगे! 15 को खिरकिया, 16 को टिमरनी व 17 को हरदा में लगेंगे शिविर
हरदा / भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली की एडिप योजना तहत दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिये जनपद पंचायत स्तर पर सहायक उपकरण पहचान शिविर आयोजित किये जायेंगे। उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री कमलेश सिंह ने बताया कि ये शिविर प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि 15 जनवरी को जनपद पंचायत खिरकिया में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 16 जनवरी को जनपद पंचायत टिमरनी तथा 17 जनवरी को जनपद पंचायत हरदा में शिविर आयोजित होगा।