ब्रेकिंग
कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल

खिरकिया: मंदिर को भी नहीं छोड़ा कलयुग के लालची सौदागरों ने ! बुजुर्ग महिला द्वारा किया दान मंदिर स्थान , एक धर्म के ठेकेदार ने फर्जी दस्तावेज तैयार बेच दिया मंदिर और मकान !

◆ अक्टूबर 2024 में समिति बनाई।

मार्च 2025 में बेच दिया मंदिर सहित भूमि

◆ 6 से 7 महीने के अंदर ही मंदिर की भूमि बेची

 

हरदा। जिले के खिरकिया में एक मंदिर को बेचने का मामला सामने आया है। जिसमें भूमि और मंदिर को बेचा गया है। वो एक बुजुर्ग महिला के द्वारा मंदिर पूजा स्थल के लिए छोड़ा गया था। की गई शिकायत के अनुसार धर्म के कुछ ठेकेदारों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस भूखंड जिसमें मंदिर बना हुआ था। उसको बेच दिया ।

मिली जानकारी में , अग्रवाल समाज की बुजुर्ग महिला द्वारा मंदिर के लिए छोड़ी जगह पर दिगम्बर जैन समाज का मंदिर बना। दान की जगह पर ट्रस्ट बनाकर नगर पंचायत सीएमओ से उसे रहवासी भूमि निरूपित करवाकर जैन समाज के एक व्यक्ति द्वारा उसे मंदिर के सामने रहने वाले ब्राह्मण परिवार को बेचा गया है। मंदिर के लिए छोड़ी जगह की भूमि के निर्माण को पीछे की तरफ से ध्वस्त किया जा रहा है।

जिस महिला ने मंदिर के लिए जगह छोड़ी थी। अब उनके 70 वर्षीय पुत्र ने हरदा कलेक्टर, खिरकिया SDM सहित पंजीयक कार्यालय के रजिस्ट्रार के पास लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

दरअसल पूरा मामला पटवारी हल्का नंबर 18 वार्ड नंबर 04 मस्जिद रोड खिरकिया थाना छिपावड में स्थित है।

जिसे आवेदक ब्रजमोहन की मृतका माता श्री श्रीमती अजुध्या बाई द्वारा स्वयं की संपत्ति का एक भाग बृजमोहन समक्ष मंदिर हेतु अधिकृत किया है। उसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बिक्री कर, क्रेता द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है।

 

इस मामले में खिरकिया में वर्ष 2020 में बिना किसी उचित एवं सक्षम आधिकारिक अनुमति के मंदिर में स्थापित मूर्ति को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर नामक फर्जी एवं निजी संस्था (अपंजीकृत) द्वारा मूर्ति को विस्थापित किया गया।

 

(पूजा स्थल को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचने (रजिस्ट्री कराने) एवं निर्मित मंदिर भवन को तोड़ा जा रहा है। इस मामले में नगर पालिका सीएमओ की भूमिका भी संदिग्ध है। वही मंदिर की भूमि को रहवासी किस आधार पर दिखाया गया। जो कि जांच का विषय है।

 

● क्या कहते जिम्मेदार अधिकारी:

 

“मंदिर या ट्रस्ट की जमीन बिकती नहीं है। आपसे जानकारी मिली है। मैं दिखवाता हूं। “

आत्माराम सांवरे सीएमओ नपा खिरकिया

 

 

मैं देखकर बताता हूं। क्या शिकायत थी।”

-अशोक डेहरिया एसडीएम खिरकिया

 

 

■ क्या है शिकायत पत्र- 

प्रति

श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय,

ब्लॉक खिरकिया, जिला हरदा

(मध्यप्रदेश शासन) 461-441

विषय मंदिर (पूजा स्थल को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचने (रजिस्ट्री कराने) एवं निर्मित मंदिर भवन को तोड़ने बाबत।

संदर्भ रजिस्ट्री कमांक R-02012500005348. इ स्टाम्प क्रमांक: 01014702012025001688 दिनाक 02-01-20251

महोदय,

विषयान्तर्गत लेख है कि संपति मूल्यांकन 10: 220389, संपत्ति क्रमांक 7000805245 जो की पटवारी हल्का नंधर 18 वार्ड नंबर 04 मस्जिद रोड खिरकिया थाना छिपावड में स्थित है।

 जिसे श्रीमान ब्रजमोहन की मृतका माताश्री श्रीमती अजुध्या बाई द्वारा स्वयं की संपत्ति का एक भाग श्रीमान बृजमोहन समक्ष मंदिर हेतु अधिकृत किया है। उसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बिक्री कर, क्रेता द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है।

रजिस्ट्री में प्रदर्शित विक्रीत भवन की फोटो में मंदिर की उपस्थिति मय अक्षांश और देशांतर एवं क्रेता के साफ साफ नजर आ रही है, जिसमे दृश्य मंदिर के नाम (श्री दिगंबर जैन मंदिर को जानबूझकर रजिस्ट्री के पूर्व तोड़ा गया है।

श्रीमान उक्त संपत्ति केवल मंदिर हेतु अधिकृत है एवं पूर्व से भी मंदिर स्थित या जिसमे विधिवत प्रतिदिन पूजन कार्य किया जाता था, एवं उक्त (रुध्यवर्णित) संपत्ति केवल मंदिर एवं पूजन कार्य हेतु ही उपयोग में लायी जा सकती है।

- Install Android App -

आवेदन का आधार

1. संपति क्रमाक 7000805245 जी की पटवारी हल्का नंबर 18 पार्ड नंबर 04 मस्जिद रोड खिरकिया थाना छीपाबड़ में स्थित है, वह स्वर्गीय श्रीमती अनुध्या बाई की पुश्तैनी संपति का रोड स्थित एक छोटा भाग है जिसे मंदिर एवं पूजन कार्य हेतु उनके स्वयं के द्वारा श्रीमान बृजमोहन के समक्ष अधिकृत किया गया है। निर्मित भवन नगरपालिका खिरकिया के सरकारी दस्तावेजों में श्री दिगंबर जैन मंदिर के नाम से दर्ज किया गया है।

2. उक्त वर्णित स्थान पर विगत कई वर्षों से ग्रामवासियों द्वारा मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्रतिदिन सूजा अर्धना की जाती थी।

आवेदन का विवरण

1. संपत्ति क्रमांक 7000805245 जो की पटवारी हल्का नंबर 18 वार्ड नंबर 04 मस्जिद रोड खिरकिया थाना छिपावड में स्थित है, वह स्वर्गीय श्रीमती अजुध्या बाई की पुश्तैनी संपत्ति का रोड स्थित एक छोटा भाग है जिसे मंदिर एवं पूजन कार्य हेतु उनके स्वयं के द्वारा श्रीमान बृजमोहन के समक्ष अधिकृत किया गया है। निर्मित भवन नगरपालिका खिरकिया के सरकारी दस्तावेजों में श्री दिगंबर जैन मंदिर के नाम से दर्ज किया गया है।

2. ऊर्ध्ववर्णित स्थान पर विगत कई वर्षों से ग्रामवासियों द्वारा मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्रतिदिन पूजा अर्चना की जाती थी।

3. वर्ष 2020 में बिना किसी उचित एवं सक्षम आधिकारिक अनुमति के मंदिर में स्थापित मूर्ति को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर नामक फर्जी एवं निजी संस्था (अपंजीकृत) द्वारा मूर्ति को विस्थापित किया गया।

4. ग्रामवासियों द्वारा आपत्ति लेने पर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर संस्था द्वारा 24-Oct-24 में अल्पसंख्यक समूह के मद में धार्मिक ट्रस्ट श्री दिगंबर जैन समाज कल्याण समिति खिरकिया का आधिकारिक पंजीयन करवाया गया; जिसका पंजीयन क्रमांक 01/08/01/41267/24 पंजीयन दिनांक 24-Oct-24 है।

5. धार्मिक ट्रस्ट श्री दिग्म्बर जैन समाज कल्याण समिति खिरकिया द्वारा बिक्री संपत्ति क्रमांक 7000805245 एवं अन्य सम्पत्तियों पर फर्जी तौर पर निजी साठगांठ द्वारा संस्था (श्री दिग्म्बर जैन समाज कल्याण समिति खिरकिया) का नाम नगरपालिका के दस्तावेजों में दर्ज करवा लिया गया।

6. संपत्ति क्रमांक 7000805245 जो कि अजुध्या बाई द्वारा स्वयं के घर का एक हिस्सा मंदिर एवं पूजन कार्य हेतु अधिकृत किया था, श्री दिग्म्बर जैन समाज कल्याण समिति खिरकिया द्वारा फर्जी तौर पर बिक्री कर दिया गया।

7. क्रेता नमन शर्मा पिता सुरेंद्र शर्मा स्वयं उक्त मंदिर के समक्ष (सामने) वर्षों से निवासरत है एवं उनके दादाजी दिवंगत डॉ. बृजभूषण शर्मा एवं पिताश्री डॉ. सुरेंद्र शर्मा वगत कई वर्षों से दवाखाना चला रहे है। जो वर्णित मंदिर एवं उसकी भूमि के बारे में भली भांति अवगत है।

8. रजिस्ट्री में प्रदर्शित बिक्रीत भवन की फोटो में मंदिर की उपस्थिति मय अक्षांश और देशांतर के साफ साफ नजर आ रही है, जिसमे मंदिर के नाम को जानबूझकर रजिस्ट्री के पूर्व तोडा गया है, जोकि तोड़ने के उपरांत भी पूर्णरूपेण दृश्य है।

9. रजिस्ट्री में भ्रमित करने हेतु पश्चिम दिशा में श्री बृजमोहन की संपत्ति (निस्तार करने 4 फीट की गली) का विवरण ना करते हुए गली बाद पुष्कर राय की संपत्ति का वर्णन किया गया है।

10. संपत्ति के उत्तर दिशा में नगरपालिका खिरकिया का आम डामरीकृत रास्ता है जिसे सोमगांव एवं गंभीर रोड (ग्रामीण कच्चा रास्ता) के रूप में उल्लेखित किया है।

11. संपत्ति के अन्य समस्त दिशाओं में बृजमोहन अग्रवाल के घर का वर्णन किया गया है।

12. अतः संपत्ति के एक और आम रास्ता बाकि अन्य समस्त स्थान पर बृजमोहन अग्रवाल का घर होने से इस बात की पुष्टि होती है कि, उक्त (ऊर्ध्ववर्णित) संपत्ति श्रीमान ब्रजमोहन अग्रवाल की निजी संपत्ति का एक हिस्सा है, जिसे उनकी धर्मपरायण मृतक माताश्री श्रीमती अजुध्याबाई द्वारा मंदिर हेतु अधिकृत किया था।

13. श्रीमती अजुध्याबाई, बृजमोहन अग्रवाल अथवा उनके पूर्वजो द्वारा कभी भी श्री दिगंबर जैन समाज कल्याण समिति खिरकिया को विक्रय नहीं किया गया है।