ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री! 

( साभार BBC)

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। अभी कुछ दिनो पूर्व कनाडा के आम चुनाव में लिबरल पार्टी की जीत हुई। विजेता पार्टी से मार्क कार्नी प्रधानमंत्री बने हैं। मार्क कार्नी ने अब नई कैबिनेट की घोषणा की है।जिस प्रकार पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में मेलानी जोली विदेश मंत्री थीं। उसी प्रकार अब मार्क कार्नी ने उनकी जगह अनीता आनंद को चुना। पीएम कार्नी ने मेलानी जोली को उद्योग मंत्री बनाया है। अनीता आनंद इससे पहले रक्षा मंत्री समेत कई ज़िम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। ट्रूडो की कैबिनेट की तरह मार्क कार्नी के कैबिनेट में भी महिलाओं की हिस्सेदारी आधी है

22 भारतवंशी जीते कनाडा में चुनाव

- Install Android App -

इस वर्ष कनाडा में हुए चुनाव में भारतवंशी उम्मीदवारों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस बार के चुनाव में 22 भारतवंशी उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई, जिनमें लिबरल पार्टी की अनीता आनंद भी शामिल हैं। अनीता ने ओकविल ईस्ट सीट से जीत हासिल की। इस जीत के बाद अब अनीता को कार्नी के कैबिनेट में बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है।अनीता को कनाडा की नई विदेश मंत्री बनाया गया है। अनीता ने कनाडा की नई विदेश मंत्री बनने पर सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे कनाडा के विदेश मंत्री के रूप में नियुक्त किया जाना सम्मान की बात है। मैं कनाडा के लोगों के लिए एक सुरक्षित, निष्पक्ष दुनिया बनाने और उन्हें बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और हमारी टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

गीता पर हाथ रखकर ली शपथ।

भारतवंशी अनीता ने गीता की पवित्र पुस्तक पर हाथ रखकर कनाडा की नई विदेश मंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है।