ब्रेकिंग
कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे... मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल लगाई रोक: इस पूरे मामले की जांच SIT कराने के... हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने हृदय अभियान की समीक्षा की बड़ी खबर हरदा से तेंदूपत्ता तोड़ने गई आदिवासी महिला पर सूअर ने किया हमला , महिला गंभीर घायल

बैतूल हुआ कोरोना मुक्त, एकमात्र कोरोना मरीज स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज

बैतूल. कोरोनावायरस से संक्रमित बैतूल जिले के एकमात्र एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज शनिवार को डिस्चार्ज हो गया। इस मरीज के ठीक होने के साथ ही बैतूल जिला कोरोना मुक्त हो गया है। जिले के भैंसदेही निवासी आरिफ अंसारी की चौथी और पांचवी रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरिफ 6 अप्रैल को जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आरिफ नागपुर में तब्लीगी जमात में शामिल होकर लौटा था। बताया जा रहा है कि वहीं पर संक्रमित हुआ था। एकमात्र मरीज होने और महाराष्ट्र की सीमा से लगा होने के कारण बैतूल को ग्रीन जोन में जगह नहीं मिल पाई थी। जिला फिलहाल ऑरेंज जोन में है।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा ने बताया कि जिले के इस एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज आरिफ की चौथी और पांचवी रिपोर्ट दोनों ही निगेटिव आई है, इसलिए इसे जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा रहा है, लेकिन इसे अभी 14 दिन अपने निवास पर होम क्वारैंटाइन रहना होगा। मरीज के साथ-साथ परिजनों को भी समझाइश दी गई है कि होम क्वारैंटाइन अवधि के दौरान यदि मरीज को किसी  भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो तत्काल इसकी जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों को दी जाए, ताकि उसके संबंध में फिर से आवश्यक जांच की जा सकें।

- Install Android App -

अस्पताल स्टॉफ ने ताली बजाकर हौसला बढ़ाया 
जिला अस्पताल से आरिफ अंसारी को डिस्चार्ज किया गया तो सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ताली बजाकर उसे शुभकामनाएं दी और हौसला बढ़ाया। आरिफ अंसारी नागपुर में तब्लीगी जमात में शामिल होकर वापस आया था और अपने साथ कोरोना भी ले आया था।

पुलिस का प्रधान आरक्षक दोषी पाए जाने पर निलंबित
नागपुर में तब्लीगी जमात से लौटकर बैतूल आने की अनुमति आरिफ को गलत तरीके से दी गई थी। इसे भैंसदेही थाने के आरक्षक ने नागपुर से लाने की अनुमति थाना प्रभारी के हस्ताक्षर की सील परिजनों को प्रदान की थी। बाद में जांच में यह सामने आया था कि थाने के ही एक प्रधानआरक्षक ने अनुमति पत्र पर थाना प्रभारी के हस्ताक्षर कर सील लगा दी थी, इसकी जांच हुई तो आश्रखक दोषी पाया गया और उसे निलंबित कर दिया गया था।