ब्रेकिंग
बड़ी डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को राणापुर पुलिस ने दबोचा व अवैध हथियार और बाइक जब्त की! Big breaking news: टिमरनी:अवैध रेत चोर माफिया के हौसले बुलंद, छापामार कार्यवाही करने पहुंची राजस्व ट... कमलनाथ मुख्‍यमंत्री होते तो आज किसानों का कर्जा माफ हो जाता!  कर्जमाफी जैसे कई फैसलों से कमलनाथ ने ... हरदा की मातृ शक्ति द्वारा भव्य भारत भक्ति यात्रा निकाली जलाधारी मंदिर में मूर्तियां खंडित, असामाजिक तत्वों ने की थी तोड़फोड़,पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट हिं... हरदा: ग्रामीणों की समस्याओं का अब उनके ‘गांव की चौपाल’ में ही होगा निराकरण: कलेक्टर श्री जैन वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई...

बिना इजाजत डाटा का उपयोग कर रहा गूगल न्यूज़ ऐप

ऐप में बग आने से यूजर्स की बढ़ी डाटा खपत

गैजेट डेस्क : एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर गूगल न्यूज़ ऐप का उपयोग करने वाले यूजर्स ने शिकायत की है कि यह ऐप बैकग्राउंड में अत्यधिक डाटा का उपयोग कर रहा है, जिससे उन्हें ज्यादा डाटा चार्ज देने पड़ रहे हैं। अमेरिकी टेक्नोलॉजी न्यूज़ वेबसाइट द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल न्यूज़ हेल्प प्लेटफॉर्म पर यूजर्स द्वारा दर्जनों पोस्टस की गई हैं, जिनमें उनका कहना है कि जून से ही यह ऐप ज्यादा डाटा का खपत कर रहा है। हो सकता है कि यह ऐप किसी बग का शिकार हुआ हो। गूगल इस समस्या को देख तो रही है, लेकिन अभी भी इसका समाधान नहीं किया गया है।

इस तरह सामने आई समस्या 

वर्ज के ही रीडर जैच डॉउडल ने ईमेल के जरिए अपने अनुभव और ऐप के स्क्रीनशॉट्स को न्यूज़ वेबसाइट के साथ शेयर किया और इसमें डाटा यूसेज को भी दर्शाया। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि गूगल न्यूज़ ऐप लगातार यूजर की जानकारी के बिना ज्यादा डाटा यूज कर रहा है। इस ऐप ने मेरे फोन में 12GB डाटा का उपयोग किया है, वो भी जब मैं सोया हुआ था और उस समय मैंने Wi-Fi को भी डिस्कनेक्ट किया हुआ था। इससे मुझे 75 अमेरिकी डॉलर (लगभग 5500 रुपए) ओवर चार्जेस भी देने पड़ेंगे।

मोबाइल डाटा को खत्म कर रहा ऐप

- Install Android App -

कई यूजर्स के मुताबिक, यह ऐप मोबाइल डाटा को बर्न कर रहा है, वो भी तब जब उन्होंने सेटिंग्स में डाउनलोड वाया Wi-Fi ऑप्शन को ऑन किया हुआ है। कुछ मामलों में गूगल न्यूज़ ऐप ने यूजर का 24GB तक डाटा तक उपयोग किया है, जिससे सेल्युलर कंपनी द्वारा यूजर पर 385 डॉलर (28 हजार 300 रुपए) तक का अधिक शुल्क लग सकती है।

इश्यू को फिक्स करने पर हो रहा काम

इस इश्यू को गूगल न्यूज़ कम्युनिटी मैनेजर द्वारा वेरीफाई करने के बाद सितंबर के महीने से ही ठीक किया जा रहा था। कंपनी ज्यादा डाटा उपयोग होने को लेकर लगातार इन्वेस्टिगेशन कर रही है और इसे फिक्स करने पर काम भी हो रहा है, लेकिन यह अभी ठीक नहीं हुआ है।

समस्या को ठीक करने का एकमात्र तरीका

इस समस्या के उजागर होने के बाद कुछ यूजर्स ने बताया है कि इसका सिर्फ एक ही समाधान है कि बैकग्राउंड डाटा को डिसेबल कर दिया जाए। इस समस्या को लेकर द वर्ज ने गूगल तक पहुंच बनाई है, लेकिन अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।