ब्रेकिंग
वक्फ संशोधन कानून 2025 पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई: याचिकाकर्ता के वकीलों ने धारा 3 डी पर उठाए स... आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार

नक्सली हमला: मौत को सामने देख जर्नलिस्ट ने मां को भेजा इमोशनल मैसेज

देतावाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने 30 अक्तूबर को दूरदर्शन की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन सहित दो जवान शहीद हो गए। इस बीच दूरदर्शन की टीम में शामिल अन्य लोगों ने सड़क के पास एक गड्ढे में छिपकर अपनी जान बचाई। इस बीच मौत को सामने देख टीम के एक असिस्टेंट कैमरामैन ने अपनी मां के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया। वीडियो में उसने घटना का जिक्र करते हुए अपनी मां से कहा- ‘आतंकी हमला हो गया है। मम्मी मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। हो सकता है मैं हमले में मारा जाउं”।

जब कैमरामैन घटना स्थल पर अपना वीडियो बना रहा था, उस वक्त नक्सली लगातार गाली-गलौच करते हुए गोलीबारी कर रहे थे। साथ ही पत्रकारों पर हैंडग्रेनड फेंके जा रहे थे। लेकिन मौत को सामने खड़ा देखकर भी कैमरामैन ने हिम्मत नहीं हारी और मां के नाम अपना संदेश रिकॉर्ड किया।

- Install Android App -

तेवाड़ा में अरनपुर थाना क्षेत्र के निलावाय में पत्रकारों की टीम इलेक्शन कवरेज करने गई थी। दंतेवाड़ा के इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए जबकि डीडी न्यूज के एक कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत हो गई। टीम के अन्य सदस्य जान बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे। वो पास के एक गड्ढे में छिप गए। किसी के बचने की उम्मीद नहीं थी। अपने सामने मौत खड़ी देख असिस्टेंट कैमरामैन मोरमुकुट शर्मा ने अपनी मां के नाम एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया।

मां के नाम रिकॉर्ड किया संदेश
आतंकी हमला हो गया है। हम दंतेवाड़ा में आए थे। इलेक्शन कवरेज पर, एक रास्ते से जा रहे थे, आर्मी हमारे साथ थी। अचानक नक्सलियों ने घेर लिया। मम्मी अगर मैं जीवित बचा तो गनीमत है। मम्मी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं। हो सकता है मैं हमले में मारा जाऊं। परिस्थिति सही नहीं है। पता नहीं क्यों मौत को सामने देखते हुए डर नहीं लग रहा है। बचना मुश्किल है। यहां पर 6-7 जवान हैं, साथ में चारों तरफ से घेर लिए हैं।

बोलते समय मोरमुकुट का गला सूख रहा था। वह प्यास से तड़प रहे थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इस बीच वो लगातार अपने हाथों से गड्ढा भी खोदते रहे। लगातार 40 से 45 मिनट के नक्सली आतंक के बाद सुरक्षाबलों की दूसरी टुकड़ी वहां पहुचीं तब जाकर पत्रकारों और बचे हुए जवानों ने राहत की सांस ली।