केके यदुवंशी , मकड़ाई समाचार इटारसी सिवनी मालवा। कृष्ण का स्वरूप खाटू श्याम जी का भव्य कीर्तन का आयोजन श्याम प्रेमी द्वारा केसला मैं बाबा श्याम का भव्य कीर्तन और वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा उत्सव को लेकर श्याम भक्तों द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है केसला में हर महीने की दिनांक 17 को बाबा श्याम के कीर्तन होते हैं 17 दिसंबर को वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा बाबा के इस बार्षिक महोत्सव मे सभी श्याम भक्त बाबा के दरबार मे बाबा के भजनो के आनंद के साथ बाबा का प्रशाद लेकर पुण्य लाभ ले कार्यक्रम में प्रमुख रूप से. निशान य़ात्रा दोपहर 1 बजे से बाबा का विशाल भंडारा शाम 5 बजे से भव्य कीर्तन शाम 7 बजे से श्री श्याम सहारा परीवार 17 तारिख वाले केसला सुखतवा !सभी प्रेमियो की सोशल डिस्टेंनसींग मे बेठ्ने की व्यंवस्था की गायी है।
ब्रेकिंग