ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

गाजा में इजरायल का मिसाइल हमला, AP, अल जजीरा सहित कई मीडिया ऑफिस तबाह

मकड़ाई समाचार गाजा। इजरायल और फलस्तीन के घमासान युद्ध लगातार बढ़ते ही जा रहा है। इजराइल के आक्रामक रूख के चलते गाजा में कई मीडिया कार्यालय भी तबाह हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इजरायली हवाई हमले ने गाजा शहर में स्थित ऊंची इमारत को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। इस बिल्डिंग में एसोसिएटेड प्रेस (AP), अल जजीरा समेत कई कई मीडिया ऑफिस थे।

एक घंटे पहले ही इमारत खाली करने का दिया था आदेश

इजराइल के मिसाइल हमले के एक घंटे पहले ही सेना ने गाजा की इस ऊंजी बिल्डिंग को खाली करने के आदेश दिए थे। मिली जानकारी के मुताबिक इस बिल्डिंग में अंतरराष्ट्रीय मीडिया के कार्यालय के साथ ही आवासीय अपार्टमेंट भी थे। इजरायल के हवाई हमले ने इस 12 मंजिला इमारत को एक पल में ही तबाह कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ पल में ही पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई। इमारत गिरने बाद चारों तरफ धूल के बादल छा गए। हालांकि इजराइल की ओर से यहां क्यों हमला किया गया है, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है।

- Install Android App -

अल जजीरा ने किया ट्वीट

खाड़ी देशों के प्रमुख मीडिया ग्रुप अल जजीरा ने अपने एक ट्वीट में कहा कि इजरायल ने गाजा पट्टी में जाला टॉवर को तबाह कर दिया है और इसमें अल जजीरा कार्यालय और अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया कार्यालय स्थित हैं। एक अन्य पत्रकार ने कहा कि सेना ने हमले से पहले टॉवर के मालिक को चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि गाजा शहर ही इससे पहले एक घनी आबादी वाले शरणार्थी शिविर पर भी इजराइल ने हवाई हमला किया था, उसके कुछ घंटे बाद ही यह एयर स्ट्राइक हुई है। शरणार्थी शिविर पर किए गए इजराइली हमले में एक परिवार के कम से कम 10 फलस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे भी शामिल थे।

जब से युद्ध छिड़ा, 122 से ज्यादा लोगों की मौत

इजरायल और फलस्तीन में जब से युद्ध छिड़ा है, तब से गाजा में 122 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 31 बच्चे और 20 महिलाएं हैं। साथ ही 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं इजरायल में भी अभी तक इस युद्ध में 8 लोग मर चुके हैं। इजरायल के यहूदी और अरब मिश्रित आबादी में अब अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं। यहां बीते कुछ दिनों से दंगे भड़क गए हैं।